कोरोना वायरस (Coronavirus) से अभी तक दुनिया भर में 379,000 लोग संक्रमित हैं और इससे 15,000 जानें भी जा चुकी हैं. इस वायरस को रोकने का सबसे अच्छा तरीका लोगों से दूर रहना और अपने घर पर बैठना है. दूसरों के संपर्क में नहीं आने से आप खुद भी इससे बचे रहेंगे और दूसरों को भी संक्रमित नहीं करेंगे. हालांकि कई लोग सरकार के निर्देश को नहीं मानते और बिना मतलब घर से बाहर निकलते हैं. ऐसे में दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग बुर्ज खलीफा भी लोगों को घर में रहने का संदेश दे रही है. बुर्ज खलीफा पर #StayHome लिखा हुआ है और यह संदेश सिर्फ UAE के लिए ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए है. #StayHome लिखे हुए बुर्ज खलीफा की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस मुश्किल हालात में लोगों का घर में रहना सबसे ज्यादा ज़रूरी है और लोग इस बात को जितनी जल्दी समझ जाएं, उतना ही अच्छा है.
बुर्ज खलीफा अलग-अलग समय पर ऐसे ही मैसेज देता है. नए साल पर आप इस पर हैप्पी न्यू ईयर लिखा देख सकते हैं तो वहीं किसी भी आपदा का सपोर्ट करते हुए भी बुर्ज खलीफा नज़र आ जाता है. इटली कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है और कुछ दिनों पहले बुर्ज खलीफा पर इटली का झंडा देखा गया था. झंडे के साथ मैसेज लिखा था- हम आपके साथ हैं. यह भी पढ़ें: कोरोना को लेकर पाकिस्तान में लॉक डाउन, सड़क पर घुमने वालों को कराची पुलिस ने बनाया मुर्गा और दी सजा, देखें Video
घर में रहने का मैसेज देता बुर्ज खलीफा...
#StayHome #خلك_في_البيت pic.twitter.com/cfG3bJIzmM
— Burj Khalifa (@BurjKhalifa) March 23, 2020
क्या आप सुन रहे हैं?
Even Burj Khalifa tired of some of y’all not listening pic.twitter.com/BB6abBpb22
— 𝚂𝙰𝙽𝙰𝚉🎠 (@namdimples) March 23, 2020
देखें, एक और तस्वीर...
#Dubai’s iconic landmark — @BurjKhalifa has an important message for all pic.twitter.com/SCET2zWanE
— Sadiq ‘Sameer’ Bhat (@sadiquiz) March 23, 2020
इटली का समर्थन करता बुर्ज खलीफा...
@BurjKhalifa di Dubai, il celebre grattacielo più alto del mondo e simbolo degli Emirati Arabi Uniti, si è illuminato stasera con 🇮🇹 alternato alla scritta “Siamo con te”, in segno di solidarietà e amicizia con l’Italia nel comune impegno a vincere la sfida del #coronavirus. pic.twitter.com/tjVrnx1ecR
— Italy in UAE (@ItalyinUAE) March 16, 2020
23 मार्च तक UAE में COVID-19 के 198 केस थे. देश में सभी कमर्शियल सेंटर, शॉपिंग मॉल बंद हो गए हैं. साथ ही दो हफ्तों के लिए ओपन मार्केट भी बंद कर दिए गए हैं. नियमों को तोड़ने वालों को जुर्माना और जेल की सज़ा हो रही है.