देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते 25 मार्च से लॉकडाउन घोषित हैं. जिसके चलते पूरे देश में छोटे बड़े सभी काम बंद हैं. ऐसे में मजदूर हो या आम लोग हर कोई करीब 53 दिन से अपने घरों में लोग कैद हैं. ऐसे में मजदूरों के साथ ही आम लोग भी अलग-अलग अलग राज्यों में लॉकडाउन के चलते फसे हुए हैं. ऐसे में वे ट्रेन, बस, या पैदल या फिर अपना यूनिक जुगाड़ लगाकर अपने घर को जा रहे हैं. कुछ ऐसा ही एक सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो वायरल हुआ है. जो एक व्यक्ति कुछ इसी तरह से यूनिक जुगाड़ लगाकर अपने परिवार को सड़क के रास्ते घर लेकर जा रहा है. उसके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हर कोई तारीफ कर रहे है और कह रहा है कि इसे कहते हैं इंडियन जुगाड़.
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देख सकते है. एक शख्स हैं जो लॉकडाउन के बीच कही पर फंसे होने के चलते अपने घर नहीं जा पाया. जिसके बाद वह 25 मार्च से देश में लागू लॉकडाउन का ख़त्म होने का इंतजार कर रहा था. लेकिन लॉकडाउन की तारीख बार-बार बढ़ने पर उसने एक यूनिक जुवाड लगाया. वीडियो में जिस तरह से देखा जा रहा है. उसके अनुसार वह अपनी बाइक में मेले या किसी त्योहार पर लोगों को बैठकर झूले से पैसा कमाने वाले झूले में अपनी बाइक का आगे का हिस्सा निकाल कर झूले से जोड़ दिया. जिसके बाद वह परिवार वालों को झूले में बैठकर घर के लिए निकल पड़ा. यह भी पढ़े: त्रिपुरा: कोरोना संकट के बीच शख्स ने तैयार की अनोखी इलेक्ट्रिक बाइक, ऐसे दिया सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश, देखें तस्वीरें
व्यक्ति के इस जुगाड़ का हर कोई कर रहा है तारीफ:
अनोखा जुगाड़: परिवार को घर ले जाने के लिए इस शख्स ने लगाया ऐसा दिमाग, तारीफ कर रहे लोग#ViralVideo pic.twitter.com/om7Zqu01gt
— India TV Hindi (@IndiaTVHindi) May 16, 2020
कोरोना वायरस के इस संकट में कुछ इसी तरह से त्रिपुरा में एक यूनिक जुगाड़ देखा गया है. एक शख्स ने अनोखी इलेक्ट्रिक बाइक तैयार की. जिसमें सामाजिक दूरी का खास ध्यान रखा गया. इस बाइक की खासियत यह थी कि इसमें फ्रंट से बैक सीट की दूरी 1 मीटर है. जिस बाइक में सवार होने पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूरी तरह से कर सकते हैं.
बता दें कि देश में 25 मार्च से लॉकडाउन घोषित हैं. पहले 25 मार्च से 14 मई तक लॉकडाउन घोषित किया गया. इस बीच कोरोना वायरस के मामले कम नही होते देख मोदी सरकार ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया. इसके बाद भी कोविड-19 के मामलों में कमी ना आते देख 3 मई से लॉकडाउन बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया. जिस लॉकडाउन की तारीख कल यानी 17 मई को ख़त्म हो रही है. ऐसे में बार-बार लॉकडाउन बढ़ाने से देश के अलग-अलग राज्यों में बड़े पैमाने पर फंस गए हैं. जिन्हें लग रहा है कि अब 17 मई के बाद भी लॉक डाउन बढ़ने वाला है. इसलिए अब वे अपने घर जाने के लिए निकल पड़े हैं.