कछुए की पीठ पर चढ़कर नन्हे कैपिबारा ने उठाया सवारी का लुत्फ, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)

इन दिनों एक अनोखा वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत रहा है, जिसमें कछुआ और बेबी कैपिबारा अपनी अनोखी दोस्ती की मिसाल पेश करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, नन्हा कैपिबारा कछुए की पीठ पर सवार होकर सैर-सपाटे का लुत्फ उठा रहा है और कछुआ भी बिना किसी परेशानी के उसे अपनी पीठ पर बिठाकर घुमा रहा है.

कैपिबारा ने की कछुए की सवारी (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक तरफ जहां जानवरों (Animals) की लड़ाई दिखाई जाती है तो वहीं कई ऐसे वीडियो भी सामने आते हैं, जिनमें दो अलग-अलग जानवरों के बीच अटूट दोस्ती का बंधन नजर आता है. दो अलग प्रजाति के बेजुबान जानवरों में कभी इतनी मजबूत बॉन्डिंग नजर आती है, जिसे देख लोग प्रेरित होते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही अनोखा वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत रहा है, जिसमें कछुआ (Tortoise) और बेबी कैपिबारा (Baby Capybara) अपनी अनोखी दोस्ती की मिसाल पेश करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, नन्हा कैपिबारा कछुए की पीठ पर सवार होकर सैर-सपाटे का लुत्फ उठा रहा है और कछुआ भी बिना किसी परेशानी के उसे अपनी पीठ पर बिठाकर घुमा रहा है.

इस वीडियो को @Yoda4ever नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- बेबी कैपिबारा कछुए की सवारी करते हुए. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 248.5k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- आज की ऊर्जा तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- भगवान का शक्र है यह एक बच्चा है जो सवारी कर रहा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: मगरमच्छ को खाना खिला रहा था शख्स, तभी बीच में आकर कछुए ने छीन लिया निवाला

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा कैपिबारा कछुए की पीठ पर सवार हो जाता है. कछुआ उसे अपनी पीठ पर बिठाकर धीरे-धीरे चलता है, जबकि कैपिबारा सवारी का लुत्फ उठा रहा है. यह मनमोहक वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है और यह उनके दिलों को जीत रहा है. बता दें कि कुछ समय पहले एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था, जिसमें एक मेंढक पानी में एक जगह से दूसरी जगह पर जाने के लिए मछली की पीठ पर सफर कर रहा था.

Share Now

\