अगर आप बियर (Beer) पीने का शौक रखते हैं तो इस बात को बखूबी जानते होगें कि बियर पीने के बाद बार-बार लू के चक्कर लगाने पड़ जाते हैं. आप जितना अधिक बियर पीएंगे, आपको उतनी ही ज्यादा बार पेशाब करने के लिए लू (Loo) जाना पड़ सकता है, क्योंकि पेशाब को रोक कर रखना आपके लिए घातक साबित हो सकता है. एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला चीन (China) से सामने आया है, जिसके अनुसार एक चीनी शख्स (Chinese Man) एक-एक कर 10 बियर (Beer) पी गया और करीब 18 घंटे तक अपने पेशाब को रोककर रखा, जिसका नतीजा यह हुआ कि उसका मूत्राशय (Bladder Burst) ही फट गया. चीनी व्यक्ति को कथित तौर पर एहसास हुआ कि उसका यह अंग फट गया है, जिससे उसे काफी दर्द होने लगा.
मूत्राशय फटने के कारण असहनीय पेट दर्द से पीड़ित इस 40 वर्षीय शख्स की पहचान हू (Hu) के रुप में हुई है, जिसे चीन के पूर्वी प्रांत झेजियांग (Zhejiang) के झूजी पीपुल्स अस्पताल (Zhuji People’s Hospital) में ले जाया गया था. एक के बाद एक 10 बियर पीने के बाद करीब 18 घंटे तक पेशाब को रोके रखने की वजह से उसका मूत्राशय फट गया था. यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में पीड़ित शख्स का स्कैन किया गया, जिसमें यह पुष्टि हुई कि पेशाब रोकने के कारण उसके ऑर्गन के तीन बिंदुओं पर दबाव अधिक बढ़ गया था और मूत्राशय फट गया. अस्पताल ले जाने के बाद शख्स का एक इमरजेंसी ऑपरेशन करना पड़ा. यह भी पढ़ें: OMG! चीनी शख्स के Bum में गलती से फंसी मरी हुई मछली, उसे निकालने के लिए डॉक्टरों को करनी पड़ी सर्जरी (Watch Graphic Video)
यहां राहत की बात तो यह है कि डॉक्टर ऑपरेशन के जरिए शख्स के डैमेज को रिपेयर करने में कामयाब रहे और अब पीड़ित की हालत स्थिर है. डॉक्टरों का कहना है कि यह एक दुर्लभ मामला था, ऐसा तभी होता है जब कोई अपने मूत्र को नियंत्रित (Hold On To Peeing) करने की कोशिश करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मानव का मूत्राशय द्रव के अंतर्ग्रहण (fluid ingestion) के लिए लचीला होता है और इसकी सीमित क्षमता 350 से 500 मिली लीटर तक हो सकती है.