बीजिंग: सोशल मीडिया पर चीन का एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया है जिसे देख कर आप दंग हो जाएंगे. चीन के रेलवे स्टेशन पर एक बच्चा सामान के साथ ही एक्स-रे मशीन के अंदर घुस गई. बता दें कि सिक्योरिटी चेक के लिए केवल सामान को एक्स-रे मशीन से गुजारना सभी यात्रियों के लिए अनिवार्य होता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो क्लिप में साफ़ देखा जा सकता है कैसे एक छोटा बच्चा सामान की कतार में बैठकर एक्स-रे मशीन से बाहर निकल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना चीन के ज़ियाओलान रेलवे स्टेशन पर 9 अक्टूबर को घटी. बच्चा स्टेशन पर अपने पिता के साथ आया था.
Child sneaks into X-ray machine at security check in south China pic.twitter.com/qeOovAO4Wn
— CGTN (@CGTNOfficial) October 17, 2018
गलीमत रही कि बच्चा पूरी तरह से सुरक्षित है. बैग के साथ स्कैनर मशीन में बच्चे के घुसने और निकलने का पूरा वाक्या स्टेशन पर मौजूद सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया.
गौरतलब है कि यह अपने आप में पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी चीन में एक ऐसा वाक्या देखने को मिला था. जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. चीन के एक रेलवे स्टेशन पर महिला अपने हैंड बैग के साथ एक्स-रे स्कैनर मशीन के अंदर घुस गई. रिपोर्ट के मुताबिक यह महिला मशीन के अंदर इसलिए घुस गई, क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि उसका बैग गायब हो जाए. बता दें कि एक्स-रे मशीन के अंदर से निकलने वाली रेडिएशन हानिकारक होती है. ऐसे में, मशीन के अंदर किसी इंसान का जाना सेहत के लिए नुकसानदायक होता है.