Noodle Soup: चीन में नूडल सूप का सेवन करने के बाद एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप
चीन से नूडल सूप का सेवन करने के बाद एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नूडल सूप खाने के बाद फूड पॉइजनिंग के कारण एक ही परिवार के नौ लोगों ने दम तोड़ दिया है. दरअसल, परिवार ने करीब 1 साल से फ्रीज में रखे नूडल से सूप बनाया था, जिसे खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई.
Noodle Soup: अगर आप भी नूडल सूप के शौकीन है तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. दरअसल, चीन (China) से नूडल सूप (Noodle Soup) का सेवन करने के बाद एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत (Death) की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नूडल सूप खाने के बाद फूड पॉइजनिंग (Food Poisoning) के कारण एक ही परिवार के नौ लोगों ने दम तोड़ दिया है. इसके पीछे की असल वजह बेहद चौंकाने वाली है. बताया जा रहा है कि जिस नूडल (Noodle) को खाने से नौ लोग काल के गाल में समा गए हैं, उसे करीब एक साल से फ्रीज में रखा गया था और एक साल बाद उस नूडल का सूप बनाकर उसका सेवन करना पीड़ित परिवार के लिए जानलेवा बन गया.
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रीज में लगभग एक साल से रखे नूडल से परिवार ने नूडल सूप तैयार किया था, जिसका सेवन करने के कुछ ही घंटे बाद एक-एक कर परिवार के सदस्य बीमार पड़ने लगे. बताया जा रहा है कि ब्रेकफास्ट पर कुल 12 लोग इकट्ठा हुए थे, लेकिन नूडल सूप के अजीबो-गरीब स्वाद के चलते तीन लोगों ने उसे खाने से मना कर दिया, जबकि नौ लोगों ने उसका सेवन किया. यह भी पढ़ें: Shocking ! नूडल विक्रेता ने सूप में पेशाब करने का किया दावा, कहा- ऐसा करने से ग्राहकों की मांसपेशियों का दर्द हो जाता था गायब
रिपोर्ट के अनुसार, जहरीले नूडल सूप के सेवन की यह घटना बीते 5 अक्टूबर की है और 10 अक्टूबर तक परिवार के सात लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि आठवें शख्स की मौत उसके दो दिन बाद और आखिरी यानी नौंवे शख्स की मौत सोमवार को हुई. नूडल खाने के बाद जब उनकी हालत बिगड़ने लगी तो उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. गौरतलब है कि पीड़ित परिवार उत्तरी-पूर्वी चीन के हेलोंगजिआंग में रहता था और इस घटना के बाद चीन के हेल्थ कमिशन ने लोगों को फरमेंटेड आटे से बने खाने से बचने की सलाह दी है.