पब्लिक हाइवे पर ट्रक चलाता दिखा छोटा बच्चा, Viral Video देख गुस्साए लोग, बोले- यह बहुत गलत बात है
हाइवे पर ट्रक चलता बच्चा (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: सड़क पर वाहन चलाने के लिए सरकार द्वारा कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिनका पालन करना हर किसी के लिए अनिवार्य है, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके. दिशा-निर्देशों के बावजूद लोग लापरवाही से गाड़ी चलाने से बाज नहीं आते हैं और इसी के चलते आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है. सड़क हादसों से जुड़े कई दिल दहला देने वाले वीडियो भी आए दिन देखने को मिलते रहते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बच्चा (Child) पब्लिक हाइवे (Public Highway) पर भारी भरकम ट्रक चलाता नजर आ रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा है और लोग जमकर ड्राइवर (Driver) की क्लास लगा रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गया यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- भाई आपने जो किया है वह गैरकानूनी है, इस बच्चे को ड्राइवर की सीट पर बैठाकर आप लोगों की जान खतरे में डाल रहे हो. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- बच्चे की साइकिल चलाने की उम्र है और आपने चलता हुआ ट्रक उसके हाथ में पकड़ा दिया. यह कितनी गलत बात है. उधर एक अन्य ने लिखा है- जिस शख्स ने इस बच्चे को ट्रक चलाने की अनुमति दी है, उसे गिरफ्तार कर लेना चाहिए. यह भी पढ़ें: Satara: नई SUV लेने पर युवकों ने किया सड़क पर तमाशा! रील बनाने के लिए पुणे बेंगलुरु हाईवे कर दिया ब्लॉक, सातारा पुलिस ने किया मामला दर्ज;VIDEO

पब्लिक हाइवे पर ट्रक चलाता दिखा छोटा बच्चा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by NDTV (@ndtv)

इस चौंका देने वाली घटना ने लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है और लोग ड्राइवर की लापरवाही के लिए उसे जमकर लताड़ लगा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो मध्य प्रदेश के ग्वालियर के पास नेशनल हाइवे का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि करीब 8-10 साल का एक बच्चा पब्लिक हाइवे पर भारी-भरकम ट्रक चला रहा है. बताया जा रहा है कि यह बच्चा ड्राइवर का छोटा भाई है और उसने इस बच्चे की वीडियो बनाने के लिए उसे ट्रक चलाने दिया. हालांकि वो इस बात को भूल गया कि उसकी यह लापरवाही बच्चे के साथ-साथ कई लोगों के लिए भारी पड़ सकती थी.