अजगर की गर्दन पकड़कर पहले किया परेशान, फिर उसकी सवारी करने लगा बच्चा, Viral Video देख हो जाएंगे हैरान

क्या आपने किसी बच्चे को विशालकाय अजगर की पीठ पर सवारी करते देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्चा पहले तो अजगर की गर्दन पकड़कर उसे परेशान करता है, फिर उस पर बैठकर सवारी करने लगता है.

अजगर की सवारी करता बच्चा (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: दुनिया में पाई जाने वाली सांपों (Snake) की विभिन्न प्रजातियों में अधिकांश जहरीली और बेहद खतरनाक होती है, जिसके चलते इंसान तो इंसान अन्य कई जानवर भी सांपों (Snakes) से दूरी बनाकर रखना पसंद करते हैं. हालांकि कई लोग खतरों के खिलाड़ी बनकर सांपों के साथ खिलवाड़ करने से भी बाज नहीं आते हैं. स्नेक कैचर्स को आपने सांपों या अजगरों (Python) को रेस्क्यू करते हुए तो देखा ही होगा, लेकिन क्या आपने किसी बच्चे को विशालकाय अजगर (Giant Python) की पीठ पर सवारी करते देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बच्चा पहले तो अजगर की गर्दन पकड़कर उसे परेशान करता है, फिर उस पर बैठकर सवारी करने लगता है.

इस वीडियो को ट्विटर पर @TheFigen_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन के जरिए उसके माता-पिता को गैरजिम्मेदार बताया गया है, क्योंकि उसके माता-पिता ने ही उसे अजगर के साथ खेलने के लिए छोड़ा है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 93.2k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Snake Video: देखते ही देखते इस शख्स ने पकड़ लिया विशाल अजगर, भयानक वीडियो वायरल

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छोटा सा बच्चा विशालकाय अजगर के साथ खेलता हुआ नजर आ रहा है. वो पहले तो उसकी गर्दन पकड़कर उसे परेशान करता है और अजगर उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है, इसके बाद वो उसपर बैठ जाता है और अजगर की सवारी करने लगता है. इस वीडियो को देखकर जहां लोगों के पसीने छूट रहे हैं तो वहीं कई लोग बच्चे को खतरे का खिलाड़ी बता रहे हैं, जबकि कई लोग बच्चे के माता-पिता को लापरवाह बता रहे हैं.

Share Now

\