बस्तर:- छत्तीसगढ़ में बस्तर (Bastar) जिले के टिकरालोहंगा में हुई एक शादी की चर्चा लोगों की जुबान पर है. इस शादी में बाराती थे गाजा-बजा भी था. लेकिन जो सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात थी वो एक दूल्हा और दो दुल्हन थी. अब आपके के मन भी यही सवाल उठ रहा होगा कि यह कैसे हो सकता है कि एक दूल्हा और दो दुल्हन हो और दोनों के साथ पूरे रीतिरिवाज के साथ शादी की गई. इतना ही नहीं बल्कि दुल्हे के परिजनों ने जो शादी का कार्ड छपवाया था. उसके अंदर दोनों दुल्हनों का नाम और पता भी था. इस दौरान शादी में तकरीबन 500 से ज्यादा बाराती भी शामिल हुए. दरअसल इस शादी के पीछे जो हकीकत है उसे भी अब आप जान लें.
बता दें कि टकरा लोहंगा जिले के चंदू मौर्य को दो लड़कियों के साथ प्यार हो गया था. जब तक प्यार था तब तक तो सब ठीक से चलता रहा. लेकिन जब शादी की बात करीब आई तो मामला गड़बड़ाने लगा. सबसे पहले चंदू को सुंदरी नामक लड़की से प्यार हुआ. उसके बाद पड़ोस में रहने वाली हसीना से भी उसे प्यार हो गया. अब चंदू को दोनों लड़कियों से शादी करने का मन हो गया. इसके लिए चंदू ने दोनों लड़कियों के परिजनों से बात की. काफी मशक्कत के बाद दोनों परिवारों ने हामी भर दी. Karnataka: शादी समारोह में युवक पहुंचा मेहमान बनकर, लेकिन बन गया दूल्हा!
फिर क्या, चंदू की शादी एक ही मंडप में कराने का फैसला लिया गया. उसके लिए बकायदे कार्ड छपवाए गए और निमंत्रण दिया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में बाराती इस अनोखी शादी का हिस्सा बनने पहुंचे. वहीं, इस अजब प्रेम की गजब का कहानी का चर्चा अब मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई है. उसके साथ लोग इस शादी के बारे में जानकर बेहद हैरान भी हो रहे हैं.