नई दिल्ली: जाने-माने शेफ संजीव कपूर (Sanjeev Kapoor) की ब्रेकफास्ट डिश 'एग्स केजरीवाल' (Eggs Kejriwal) ट्विटर पर हंसी-मजाक का कारण बन गई है और यह ट्रोल हो रही है. एक यूजर अनु ने शनिवार को पोस्ट हुई रेसिपी के बारे में चिंता जताते हुए पूछा, "एग्स 'केजरीवाल' ..खांसी तो नहीं आएगी इसे खाकर. या फिर धरना मोर्चा अनशन से पहले खाना चाहिए?"
एक अन्य यूजर ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अपने नाम का इस्तेमाल करने की कीमत ले सकते हैं. 'एग्स केजरीवाल' दुनियाभर के रेस्तरांओं में एक लोकप्रिय डिश है.
Eggs Kejriwal - A unique take on eggs, making the perfect breakfast. #SKRecipes pic.twitter.com/xn3ePkc9Pa
— Sanjeev Kapoor (@SanjeevKapoor) March 9, 2019
यह भी पढ़ें: दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने की पीएम मोदी से शिकायत, बीजेपी नेता के गाली वाले ट्वीट के बाद उठाया यह कदम
Sanjeev, waiting eagerly for Mulayam chicken 🍗 and mamata fish 🐠 curry 🍛. Do oblige me dear , am a veggie.
— Dr.Lunyal (@a_to_z_7) March 9, 2019
ट्विटर यूजर्स ने कहा कि आप के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा जिन्हें पार्टी से निलंबित किया जा चुका है, उन्हें नाश्ते में एग्स केजरीवाल लेना चाहिए. मिश्रा ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन और केजरीवाल पर दो करोड़ रुपये के रिश्वत मामले में निशाना साधा था. एक अन्य यूजर ने लिखा, "संजीव, मुलायम चिकन ..ममता फिश करी..का बेसब्री से इंतजार है."