कांस्टेबल में मांगी अपनी पत्नी को पीटने की इजाजत, वजह जानकार दंग हो जाएंगे आप

कांस्‍टेबल ने लिखा है कि उसकी पत्‍नी पुलिसकर्मियों के परिवार की ओर से रायपुर में 25 जून को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने वाले धरना-प्रदर्शन में शामिल होना चाहती है. वह अपनी पत्‍नी को वहां जाने से रोकना चाहता है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

रायपुर: छत्‍तीसगढ़ के एक पुलिस कांस्टेबल द्वारा SP को लिखा हुआ पत्र सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस पत्र में उस कांस्टेबल ने SP से अपनी पत्नी की पिटाई करने के लिए इजाजत मांगी है. संजय कुमार छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बतौर हेड कांस्टेबल तैनात है. हालांकि, इस पत्र की सत्‍यता की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. दरअसल, 25 जून को पुलिसकर्मियों के परिजनों ने रायपुर में प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन का ऐलान किया है. इसी धरने में जाने से अपनी पत्नी को रोकने के लिए हेड कांस्टेबल ने अपनी पत्नी को पीटने की परमिशन मांगी है.

कांस्‍टेबल ने लिखा है कि उसकी पत्‍नी पुलिसकर्मियों के परिवार की ओर से रायपुर में 25 जून को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने वाले धरना-प्रदर्शन में शामिल होना चाहती है.  वह अपनी पत्‍नी को वहां जाने से रोकना चाहता है. हेड कांस्‍टेबल के अनुसार, उसने अपनी पत्नी को रोकने की कोशिश की मगर वह नहीं मान रही है. ऐसे में उसे मारने-पीटने की जरुरत पड़ेगी. इसलिए उसने SP को चिट्ठी लिखकर इसकी इजाजत मांगी है.

इस बीच SP ने ने ऐसी किसी भी शिकायत से साफ इनकार किया है। उन्होंने इसे मजाक बताया है. बता दें कि रायपुर में पुलिस के परिवार द्वारा किए जाने वाले इस प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन के चलते गृह मंत्रालय में हड़कंप मचा हुआ है. कांग्रेस इस प्रदर्शन के समर्थन में आ गई है. सुविधाओं और कम वेतन की मांग को लेकर यह प्रदर्शन होने वाला है. चूंकि सूबे में इसी साल इलेक्शन होने है इसलिए सरकार कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती है.

Share Now

\