मॉल या कपड़ों की दुकानों के चेंजिंग रूम में छिपे कैमरे के कई वीडियो सामने आ चुके हैं. कुछ साल पहले जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गोवा के एक स्टोर के चेंजिंग रूम में गई थी तब उनकी नजर खुफ़िया कैमरे पर पड़ी थी. तब इस पूरे मामले ने खूब तुल पकड़ा था. वैसे उस घटना से पहले और उस घटना के बाद भी ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं. कुछ दिनों पहले यूपी के महाराजगंज जिले के एक स्कूल में गर्ल्स टॉयलेट में ख़ुफ़िया कैमरा लगा मिला था.
बता दें कि ट्रायल रूम में ख़ुफ़िया कैमरे को इतने सफाई से छिपाया जाता है कि इन्हें पता लगाना थोडा मुश्किल होता है. मगर कुछ सिंपल टिप्स बताते हैं जिनकी मदद से आप पता लगा सकेंगे कि कमरे में कोई कैमरा छिपा है या नहीं.
रेड लाइट चेक करें:
जब आप चेंजिंग रूम में इंटर करें तो पहले सभी लाइट बंद कर ये देंखें कि कई कोई लाल लाइट तो नहीं लगी है. यह कैमरे की लाइट हो सकती हैं.
दरवाजे का हैंडल देखें:
चंजिंग रूम के दरवाजे के हैंडल की भी जांच सही तरीके से करें. इसमें भी कैमरा छिपा हो सकता है.
कोनों को करें चेक:
ट्रायल रूम के कोनों को सही से चेक करें. इसमें भी कई बार ख़ुफ़िया कैमरे हो सकते हैं.
मिरर को चेक करें:
आज के ज़माने में कई ऐसे मिरर आए हैं जिसमे ख़ुफ़िया कैमरे छिपे हो सकते हैं. शीशे में ऊंगली रखकर इसे टेस्ट करें. यदि शीशे में दिख रही उंगली के बीच में अंतर रहता है तो समझ लें कि शीशा ओरिजनल है और अगर आपकी ऊंगली जुड़ी रहती है तो यानि शीशे के पीछे आप दिख रहे है और संभवत: वहां कैमरा है जोकि सब रिकॉर्ड कर रहा है.