बीजिंग: फिट रहने के लिए लोग एक्सरसाइज (Exercise) करते हैं, जिम में घंटों पसीना भी बहाते हैं. अपनी फिटनेस को लेकर सतर्क रहने वाले लोग अक्सर वर्कआउट (Workout) करने के बहाने तलाशते रहते हैं. इंसान तो इंसान लेकिन अगर एक बिल्ली भी फिटनेस क्रेजी हो जाए तो आप क्या कहेंगे. जी हां, चीन की राजधानी बीजिंग (Beijing ) में एक बिल्ली (Cat) वर्कआउट करती नजर आई. बिल्ली के वर्कआउट का ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह से एक बिल्ली पार्किंग में खड़ी एक कार के नीचे वर्कआउट कर रही है.
दरअसल, इस वीडियो को बीते सोमवार को अपलोड किया गया था, जिसके बाद से लेकर अब तक बिल्ली के वर्कआउट के इस वीडियो को 17,000 से भी अधिक बार देखा जा चुका है.
#Cat performs sit ups underneath car pic.twitter.com/exmcOBjgd2
— CGTN (@CGTNOfficial) November 28, 2018
वायरल होते इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से एक सफेद बिल्ली बहुत ही प्रभावशाली तकनीक से कसरत कर रही है. उस बिल्ली ने अपने पंजे को कार के पीछे बंपर से लगाकार, तकरीबन दो से तीन मिनट तक लगातार वर्कआउट किया. हालांकि कसरक करने के बाद दो सेकेंड का बिरेक लेकर वो फिर से अपने वर्कआउट में जुट गई. यह भी पढ़ें: चीन: सांप का डर दिखाकर महिला के साथ किया रेप, फिर हुई मौत