Rat And Cat Viral Video: आमतौर पर वैसे तो बिल्ली मौसी (Cat) को देखते ही चूहे (Mouse) दुम दबाकर भाग निकलते हैं, लेकिन क्या आपने कभी एक चूहे से बिल्ली को खौफ खाते देखा है? जी हां, इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें अपने सामने चूहे को देखकर बिल्ली मौसी की सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है और वो दुबक कर बैठ जाती है. बिल्ली मौसी का डरना भी लाजमी है, क्योंकि उसका सामना किसी छोटे-मोटे चूहे से नहीं, बल्कि एक विशालकाय और भारी-भरकम चूहे (Giant Rat) से होता है. बिल्ली और चूहे का यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है और लोग इस नजारे को देखकर पेट पकड़ कर हंसने पर मजबूर हो गए हैं.
चूहे और बिल्ली के इस मजेदार वीडियो को cats_usa नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 129,624 लाइक्स मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- बिल्ली भी इस चूहे से पंगा नहीं ले सकती, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- काफी सालों बाद टॉम, जेरी को देख रहा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: बुजुर्ग शख्स ने कुर्सी की मदद से बचाई बिल्ली की जान, उनकी नेकदिली ने जीत लिया लोगों का दिल
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिल्ली किसी गली में आराम फरमा रही है, लेकिन तभी वहां एक चूहा आता है. अपने पास भारी-भरकम चूहे को आते देख बिल्ली मौसी की डर के मारे हालत खराब हो जाती है. डरी-सहमी सी बिल्ली दुबक कर हैरानी से विशालकाय चूहे को अपने पास से गुजरते हुए देखती है, जबकि चूहा भी बड़े ही शान से बिल्ली मौसी के पास से होकर गुजरता है. इस वीडियो में चूहे के आकार को देखकर हर कोई हैरान नजर आ रहा है, जबकि बिल्ली के रिएक्शन पर लोगों को हंसी आ रही है.