बिल्ली ने चूजों के झुंड पर किया हमला तो एक छोटे चूजे ने ऐसे सिखाया सबक, वीडियो हुआ वायरल (Watch Video)
बिल्ली और चूजे की लड़ाई (Photo Credits: Twitter)

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) और लॉकडाउन (Lockdown) के चलते अधिकांश लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं, इस बीच लगातार सोशल मीडिया पर शेर, बंदर, हाथी, सांप और अन्य जंगली जानवरों (Wild Animals) के बीच लड़ाई की दिलचस्प तस्वीरें वायरल हो रही हैं. लॉकडाउन के बीच तमाम जंगली जानवरों के वायरल हो रहे वीडियो लोगों को काफी पंसद भी आ रहे हैं. इसी कड़ी में अब एक और नया वीडियो सामने आया है, जिसे देख आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. दरअसल, सोशल मीडिया पर बिल्ली (Cat) और एक चूजे (Chick) की लड़ाई का दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बिल्ली नन्हे चूजे से जा भिड़ी, लेकिन अगर आपको लग रहा है कि इस लड़ाई में बिल्ली की जीत हुई होगी, तो हम आपको बता दें कि बिल्ली ने नहीं बल्कि चूजे ने बिल्ली सबक सिखाया है.

बिल्ली और चूजे की लड़ाई के इस मजेदार वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ((Shushanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. 13 मई को शेयर किए गए इस वीडियो को 6 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं, जबकि 100 से ज्यादा लोग इसे रि-ट्वीट कर चुके हैं. यह भी पढ़ें: OMG! अपनी बिल्ली को बचाने के लिए अजगर से भिड़ गया शख्स, ऐसे बचाई उसकी जान

देखें वीडियो-

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक बिल्ली चूजों के झुंड के पास जाती है और उन पर हमला करती है. इस बीच झुंड में मौजूद एक चूजे को काफी गुस्सा आ जाता है और वो बिल्ली को पीछे खदेड़ने लगता है. नन्हे चूजे की हिम्मत को देख बिल्ली भी हैरत में पड़ जाती है, क्योंकि चूजा अपने आत्मविश्वास के दम पर बिल्ली से न सिर्फ भिड़ता है, बल्कि उसे सबक भी सिखाता है.