Viral Video: चीन में भीषण गर्मी का प्रकोप इंसानों के साथ-साथ अब कारों पर भी दिखने लगा है. यहां तापमान बढ़ने से कारों का बोनट, साइड और पीछे की डिक्की गुब्बारे जैसी फूल गई है. सोशल मीडिया में इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. नेटिजन्स इसका मजाक उड़ाते हुए कह रहे हैं कि चीन में गर्मी के कारण कारें प्रेग्नेंट हो रही हैं. एक 'एक्स' यूजर ने इन कारों का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि चीन में बनी कारें बहुत ज्यादा गर्मी होने पर गर्भवती हो जाती हैं. दूसरे एक्स यूजर ने रैप में इस्तेमाल किए गए चिपकने वाले पदार्थ की गुणवत्ता पर सवाल उठाया, जबकि तीसरे ने जहरीली गैसों के निकलने की आशंका का हवाला देते हुए बुलबुले फोड़ने से सावधान किया.
वायरल वीडियो में आप 'बेबी बंप' वाली कारों को देख सकते हैं. बताया जा रहा है कि चीन में बढ़ती गर्मी के कारण कारों पर लगी फिल्म उड़ गई हैं और सूज गई है, जिससे वे गर्भवती दिखाई दे रही हैं.
ये भी पढें: VIDEO: चीन में ‘प्रेग्नेंट’ हो रही हैं कारें? भयंकर गर्मी के चलते गाड़ियों में उभरा ‘बेबी बंप’! वीडियो वायरल
चीन में भीषण गर्मी के कारण 'प्रेग्नेंट' हो रही हैं कारें
China's heatwave 'inflates cars'
With record high temperatures in China - the protective films on car paints are blowing up - leading people to call them "pregnant cars." pic.twitter.com/s5A80wsTgy
— Not For Beginners (@notforbeginnerr) August 10, 2024
— TopVidz5 (@TVidz5) August 7, 2024
दरअसल, कारों पर लगी प्रोटेक्टिव फिल्म एक लिमिट तक तापमान को सहन कर सकती हैं. तापमान बढ़ने पर यह फिल्म डैमेज हो जाती हैं. इसकी वजह से वह फूल जाती हैं या फिर अजीबोगरीब दिखने लगती हैं. इन प्रभावों को कम करने के लिए विशेषज्ञ मजबूत चिपकने वाले उच्च गुणवत्ता वाले आवरणों का उपयोग करने और कार के सीधे धूप में पार्क करने से बचने की सलाह देते हैं. 'गर्भवती कारों' का दृश्य शुरू में हास्यास्पद लग सकता है, लेकिन यह जलवायु परिवर्तन के गंभीर मुद्दे को रेखांकित करता है.
बता दें, चीन में मौसम की घटनाएं आम और गंभीर होती जा रही हैं. हांगकांग के मौसम अधिकारियों के अनुसार, पूर्वी और उत्तरी चीन रिकॉर्ड तोड़ तापमान का अनुभव कर रहा है. शनिवार को हांग्जो में पारा 41.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिसने पूर्वी शहर के लिए एक नया उच्च स्तर स्थापित किया. इसने अगस्त 2022 के 41.8 डिग्री सेल्सियस के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. 25 मिलियन की आबादी वाले व्यस्त महानगर शंघाई में दोपहर के समय तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया, जो 40.9 डिग्री सेल्सियस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया.