Video: बाढ़ के पानी में डूबने लगी कार, ग्रामीणों ने बचाई कार में सवार लोगों की जान, पुणे के चारोली की घटना

पुणे के चारोली गांव का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें चारोली में एक कार नदी के बाढ़ के पानी में बहने लग गई. इसके बाद गांव के लोगों ने कार में सवार लोगों की जान बचाई.

Credit -Twitter -X

पुरे महाराष्ट्र में भीषण बारिश हो रही है. जिसके कारण जन-जीवन प्रभावित हो चूका है. अब तक सैकड़ो घरों में पानी भर गया है. कई जगहों पर एनडीआरएफ की टीम तैनात है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. भीषण बारिश होने के कारण पानी सड़क से बह रहा है, इसके साथ नदी नाले पर बनाएं गए पुल भी पूरी तरह से पानी में डूब चुके है.

ऐसे ही एक डरावना वीडियो चारोली गांव से सामने आया है. जिसमें एक कार बाढ़ के पानी में फंस गई है और बह रही है, इस कार के अंदर लोग भी सवार है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुछ देर पानी में इधर-उधर कार होने के कारण ऐसा लग रहा है मानों अब ये कार पूरी तरह से डूब जाएंगी और इसमें बैठे हुए शायद ही बच पाएंगे. लेकिन गांव के लोगों ने कार में सवार लोगों की जान बचा ली. ये भी पढ़े :VIDEO: महाराष्ट्र में भारी बारिश का कहर, पुणे में डूब गया मोरया गोसावी गणपति मंदिर; सामने आया कुदरती आफत का डरावना वीडियो

देखें वीडियो :

आप देख सकते है की एक जगह जाकर ये कार फंस जाती है और लोग कार में बैठे लोगों को दरवाजा खोलकर बाहर निकलने के लिए कहते है. सामने बड़ा एक गड्डा है ,कार अगर थोड़ी और सामने जाती, तो कार और कार में बैठे लोग भी पानी में डूब जाते. लेकिन ग्रामीणों ने समझदारी दिखाते हुए लोगों की जान बचाई.

 

Share Now

\