VIDEO: आतंकियों का साथ देने वालों को 'देशद्रोही' बताया, फिर खुद करने लगी पाकिस्तान के लिए जासूसी! ज्योति मल्होत्रा ​​का नया वीडियो आया सामने
Photo- @sanjayjourno & @ShubhamShuklaMP/X

Jyoti Malhotra New Video: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर उसका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पहलगाम आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देती नजर आ रही है. वह सरकार और आम नागरिकों की जिम्मेदारी की बात करते हुए आतंकवादियों को सपोर्ट करने वालों को "देशद्रोही" बता रही है. वीडियो में ज्योति खुद को जिम्मेदार नागरिक बता रही है और कह रही है कि देश को बचाने की जिम्मेदारी हम सबकी है, लेकिन अब उसकी असलियत सामने आ चुकी है

इस वीडियो में ज्योति कहती है, "अगर कोई आतंकवादियों को सपोर्ट करता है तो वो इंडियन नहीं हो सकता. हम सबको सतर्क और जिम्मेदार बनना चाहिए, क्योंकि अगर हम चुप हैं, तो हम भी इस तरह की घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं."

ये भी पढें: ओडिशा के यूट्यूबर और ‘पाक जासूस’ ज्योति मल्होत्रा ​​के बीच संबंधों की जांच जारी : पुलिस

पहलगाम आतंकी हमले पर ज्योति मल्होत्रा की प्रतिक्रिया

मरियम नवाज से मिल चुकी है ज्योती मल्होत्रा

इंटरव्यू की आड़ में ISI से संपर्क

एक अन्य वायरल वीडियो में ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज का इंटरव्यू लेती दिख रही है. यह इंटरव्यू करतारपुर कॉरिडोर में हुआ था, जो अप्रैल 2024 का बताया जा रहा है. जांच एजेंसियों का कहना है कि इस इंटरव्यू की आड़ में ज्योति को ISI से सीधे संपर्क में लाया गया और यहीं से उसकी गतिविधियों पर शक गहराने लगा.

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि ज्योति ने पाक उच्चायोग के एक कर्मचारी से नजदीकियां बढ़ाईं और भारत विरोधी नैरेटिव को सोशल मीडिया के जरिए फैलाया. इतना ही नहीं, वह भारत की संवेदनशील जानकारियां भी ISI तक पहुंचा रही थी.

दोहरी भूमिका से हिल गया भरोसा

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा ‘ट्रैवल विद जो’ नाम का यूट्यूब चैनल चलाती है, जिसके जरिए वह भारत विरोध कंटेंट को प्रसारित करने का काम करती थी.

अब सोशल मीडिया पर लोग ज्योती को जमकर ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि जिस महिला को लोग एक बेबाक और देशभक्त ट्रैवलर समझते थे, वही महिला देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही थी.

क्या है अब तक की कार्रवाई?

फिलहाल पुलिस ज्योति से लगातार पूछताछ कर रही है. यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि उसने किन-किन सूचनाओं को पाकिस्तान तक पहुंचाया.

जांच एजेंसियां यह भी जानने की कोशिश कर रही हैं कि उसके संपर्क में और कौन-कौन लोग हैं.