Viral Video: जान जोखिम में डालकर शख्स ने अजगर को किया रेस्क्यू, वायरल वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान
शख्स किया अजगर को रेस्क्यू (Photo Credits: Twitter)

Python Rescue Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर सांपों (Snakes) से जुड़े हैरान करने वाले वीडियो आए दिन देखने को मिलते हैं. दुनिया भर में पाई जाने वाली सांपों की विभिन्न प्रजातियों में अजगर (Python) को जहरीला नहीं माना जाता है, लेकिन यह अपने शिकार को जिंदा निगल कर पल भर में उसका काम तमाम कर सकता है. हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स अपनी जान जोखिम में डालकर विशालकाय अजगर (Giant Python) को नंगे हाथों से रेस्क्यू करता दिखाई दे रहा है. इस वीडियो में शख्स के हैरतअंगेज कारनामे को देख लोग उसे पागल और सिरफिरा बता रहे हैं. आप भी इस वीडियो को देखकर हैरान हो जाएंगे.

इस वीडियो को @NarendraNeer007 नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- देखी है ऐसी दिलेरी कहीं. यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है और लोगों के होश फाख्ता हो रहे हैं. यह भी पढ़ें: घात लगाए विशालकाय अजगर ने किया गाय के बछड़े पर अटैक, फिर जो हुआ… देखें Viral Video

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स हैरतअंगेज अंदाज में विशालकाय अजगर को पानी के बैराज से रेस्क्यू करता है. शख्स जिस तरह से नंगे हाथों से अजगर को रेस्क्यू करता है, उसकी दिलेरी को देखकर हर कोई दंग रह गया है. शख्स पहले तो भारी-भरकम अजगर को अपने हाथ से उठाता है, फिर उसका साथी अजगर के चारों ओर रस्सी लपेट कर उसे बांधने के बाद पानी से बाहर खींच लेता है.