बर्फीली सड़क पर बिगड़ा बस का संतुलन, फिसलते हुए कई गाड़ियों से जा टकराई, देखें हैरान करने वाला Viral Video
एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कनाडा में बर्फीली सड़क पर एक बस का संतुलन बिगड़ जाता है और वो फिसलने लगती है. फिसलते हुए बस आसपास के कई वाहनों से जा टकराती है. इस हादसे के वीडियो को देख लोग हैरान हो रहे हैं.
Viral Video: सर्दियों के मौसम (Winter Season) में कई जगहों पर भारी बर्फबारी (Snowfall) होती है, जिसके चलते सड़कों पर बर्फ की सफेद चादर बिछ जाती है, ऐसे में बर्फीली सड़कों से आने जाने वाले वाहनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. बर्फीली सड़कों पर वाहन चलाना घातक साबित हो सकता है और ऐसा करना दुर्घटना को निमंत्रण देने के समान है. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें कनाडा (Canada) में बर्फीली सड़क पर एक बस का संतुलन बिगड़ जाता है और वो फिसलने लगती है. फिसलते हुए बस आसपास के कई वाहनों से जा टकराती है. इस हादसे के वीडियो को देख लोग हैरान हो रहे हैं.
बताया जा रहा है कि घटना 1 फरवरी की सुबह हुई थी, लेकिन राहत की बात यह है कि इससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. ये घटना सड़क के किनारे स्थित एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में आवाज भी सुनी जा सकती है, जब बेकाबू हुई बस बर्फ के कारण फिसल जाती है और दूसरीं कारों से टकरा जाती है. यह भी पढ़ें: Burning Car Video: एक सेकेंड की देरी होती तो चली जाती जान! जलती कार से ड्राइवर को खिंचकर निकाला बाहर
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बस ऊंचाई वाली सड़क से ढलान की तरफ आती है, लेकिन तभी उसका संतुलन बिगड़ जाता है और वो फिसलने लगती है. इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने यह भी सलाह दी है कि खराब मौसम में लोगों का ड्राइविंग करने से बचना चाहिए, क्योंकि बर्फ की चादर से ढकी सड़कों पर ऐसी घटनाओं का खतरा अधिक होता है.