कमजोर दिल वाले ये VIDEO न देखें: बंजी जंपिंग के दौरान 92 मीटर ऊपर आसमान में खुल गई रस्सी, फिर जो हुआ उससे कांप जाएगी रूह
हादसे की तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- YOU Tube )

हादसा कहीं भी कभी भी किसी के साथ भी हो सकता है. फिर वो कहां होगा और कब होगा किसी को नहीं पता होता है. एक ऐसा भी बेहद हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके देखने के बाद लोगों की सांसे थम गई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो पोलैंड का है. जहां एक शख्स बंजी जंपिंग करने पहुंचा था. इस शख्स ने जहां से जंप किया उसकी उंचाई लगभग 92 मीटर थी. शख्स क्रेन के सहारे उपर की तरफ जाता है और उसके बाद निचे की तरफ जंप लेता है. लेकिन इस दौरान ऐसा हादसा हुआ जिसने सभी को डरा दिया.

दरअसल, पोलैंड के गैडनिया के रेडी यूरोपी थीम पार्क बंजी जंपिंग करने एक 39 साल का एक शख्स आया था. उसें जैसे ही 92 मीटर ऊंचे स्थान से छलांग लगाई तो अचानक हवा में ही उसकी रस्सी टूट गई जिससे वहां खड़े सैंकड़ों लोगों की सांसें थम गई. वहीं शख्स तेजी से जमीन की तरफ आया और निचे रखे सेफ्टी कुशन पर धड़ाम से आ गिरा. इस हादसे में उसकी जान तो बच गई लेकिन शरीर के कई हड्डी टूट गए और कई गंभीर चोटें भी उसे लगी हैं. फिलहाल उसे इलाज के अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है.

यह भी पढ़ें:- बच्ची को कोबरा से बचाने के लिए 2 कुत्तों ने लगा दी जान की बाजी, घर में घुसने से सांप को ऐसे रोका, देखें दिल को छू देनेवाला वीडियो

वहीं हादसे के दौरान एक शख्स वीडियो बना रहा था. जो कि कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. फिलहाल पता नहीं चल पाया है कि यह दुर्घटना का प्रमुख कारण था. लेकिन इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. अब मामला पुलिस के पास पहुंच गया है, जिसकी जांच की जा रही है. कुछ दिनों पहले गुजरात के अहमदाबाद में कांकरिया में झूला टूटने से बड़ा हादसा हो गया था. इस हादसे में 3 की मौत हो गई जबकि 26 लोग घायल हुए थे.