Bunch of King Cobras Get Tangled: किंग कोबरा का झुंड पेड़ की टहनी के लिए लड़ते हुए एक दूसरे में उलझा, देखें वीडियो
किंग कोबरा

किंग कोबरा (King Cobra) और भारतीय कोबरा (Indian Cobra) दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से कुछ हैं और इनके काटने के बाद 20 मिनट से भी कम समय में एक व्यक्ति की जान जा सकती है. वे आमतौर पर भारत और पड़ोसी देशों के कई हिस्सों में पाए जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जंगल में एक पतली पेड़ की टहनी पर कोबरा का एक बड़ा झुंड आपस में उलझा हुआ दिख रहा है. इस वीडियो को 'snake._.world' पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. रील को 18 हजार व्यूज और 1,400 लाइक्स मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Python Viral Video: विशालकाय अजगर ने कुत्ते जकड़ कर बनाया अपना निशाना, उसके चंगुल से छूटने के लिए तड़पता रहा डॉग

क्लिप में किंग कोबरा और भारतीय कोबरा सहित कई प्रजातियों के कोबरा एक-दूसरे पर चढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जैसे कि छोटी शाखा पर रहने के लिए लड़ रहे हों. सांपों में से एक को लड़ते हुए शाखा से गिरते हुए देखा जा सकता है. कुछ इंस्टाग्राम यूजर्स ने सुझाव दिया कि सांप संभोग भी कर रहे हो सकते हैं.

देखें वीडियो:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by 🐍SNAKE WORLD🐍 (@snake._.world)

वीडियो देखने में बहुत ही डरावना है, यहां एक सांप देखते ही लोगों की हालत खराब हो जाती है ये तो बहुत सारे हैं. इसमें समझ ही नहीं आ रहा है कि कितने किंग कोबरा एक दूसरे से लिपटे हुए हैं. लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है कि वीडियो में दिखाई दे रहे किंग कोबरा सांप 10 से 12 हो सकते हैं. यहां वीडियो कहां पर फिल्माया गया है इसका अंदाजा नहीं है.