Budweiser Employee Peeing In Beer For 12 Years is FAKE News: बडवाइजर कर्मचारी 12 साल से बीयर में कर रहा है पेशाब? जानें सोशल मीडिया पर फनी मीम्स और जोक्स को जन्म देने वाले इस वायरल खबर की हकीकत

एक ह्यूमर वेबसाइट द्वारा बनाए गए एक फेक खबर में बताया गया है कि बडवाइजर का कर्मचारी 12 साल से बीयर में पेशाब कर रहा है. जैसे ही इस खबर को ट्विटर पर शेयर किया गया, कई सोशल मीडिया यूजर्स इस पर फनी मीम्स और जोक्स बनाने में जुट गए. इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है.

बडवाइजर कर्मचारी 12 साल से बीयर में कर रहा है पेशाब (Photo Credits: Twitter)

Budweiser Employee Peeing In Beer For 12 Years is FAKE News: अगर आप एक बीयर प्रेमी (Beer Lover) हैं और बडवाइजर के कर्मचारी (Budweiser Employee) द्वारा बीयर टैंक (Beer Tank) में पेशाब (Peeing) करने की खबर को पढ़कर या सुनकर आप हैरान हो गए हैं तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. दरअसल, एक ह्यूमर वेबसाइट (Humor Website) द्वारा बनाए गए एक फेक खबर (Fake Report) में बताया गया है कि बडवाइजर (Budweiser Beer) का कर्मचारी 12 साल से बीयर में पेशाब कर रहा है. जैसे ही इस खबर को ट्विटर पर शेयर किया गया, कई सोशल मीडिया यूजर्स इस पर फनी मीम्स और जोक्स (Funny Memes And Jokes) बनाने में जुट गए. आखिर यह फर्जी रिपोर्ट कहां प्रकाशित हुई है, यह जानने के लिए खबर को विस्तार से पढ़ें.

Foolishhumour.com नाम की एक वेबसाइट ने 'बडवाइजर कर्मचारी स्वीकार करता है कि वह 12 साल से बीयर टैंकों में पेशाब कर रहा है' हेडलाइन के साथ एक लेख पोस्ट किया. लेख में वाल्टर पॉवेल नाम का उदाहरण देते हुए कहा कि यह अनुभव बडवाइजर ब्रेवरी (Budweiser Brewery) का है. अन्य देशों में बीयर पेशाब से मुक्त होता है. यह भी बताया गया है कि कंपनी में 750 से अधिक कर्मचारी हैं और उन सभी की निगरानी करना मुश्किल है.

देखें आर्टिकल

वेबसाइट के आखिर में एक डिस्क्लेमर है, जिसमें लिखा गया है कि यह वेबसाइट एक ह्यूमर पेज है जिसका उद्देश्य लोगों का मनोरंजन करना है. यह लेख काल्पनिक है और वास्तविकता से इसका कोई लेना देना नहीं है. इस व्यंग्यात्मक लेख को फिर से तैयार किया गया और एक अन्य वेबसाइट पर पोस्ट किया गया, जिसने इसे प्रामाणिक रूप दे दिया.

देखें फनी मीम्स और जोक्स

देखें ट्वीट-

एक और ट्वीट-

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर मजेदार मीम्स और जोक्स को जन्म देने वाला यह लेख व्यंग्यपूर्ण खबर है. इसे केवल लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया गया है, इसलिए इसे गंभीरता से न लें. बीयर पीने वालों को इस खबर से परेशान होने की जरूत नहीं है, क्योंकि इस रिपोर्ट में कोई सच्चाई नहीं है.

Fact check

Claim

बडवाइजर कर्मचारी 12 सालों से बीयर टैंक में पेशाब कर रहा है.

Conclusion

यह महज एक व्यंग्यपूर्ण लेख है.

Full of Trash
Clean
Share Now

\