दो पैरों वाली लोमड़ी (Photo Credits: Reddit)
Fox With 2 Legs: एक ब्रिटिश फैमिली (British couple) के होश उस वक्त उड़ गए जब उन्होंने अपने गार्डन में दो पैरों वाली लोमड़ी (Two-Legged Fox) को टहलते हुए देखा. फिल (Phil) और जेन कार्टर (Jane Carter) ने गार्डन (Garden) में घूमते इस असामान्य जानवर को कैमरे में कैद कर लिया और कहा कि उन्होंने ऐसा जानवर पहले कभी नहीं देखा. इस वीडियो को रेडिट (Reddit) पर शेयर किया गया है, जो वायरल हो रहा है. वीडियो में लोमड़ी (Fox) के चलने, सूंघने और बगीचे से कुछ मांस उठाते हुए फुटेज भी शेयर किया गया था. जीव करीब 45 मिनट तक वहीं पड़ा रहा. कथित तौर पर डर्बीशायर वन्यजीव ट्रस्ट ने कहा है कि इस तरह की लोमड़ी का देखा जाना असामान्य था, लेकिन लोमड़ी स्वस्थ है और दो पैरों के साथ भी वो अच्छी तरह से समायोजित है.
देखें वीडियो-













QuickLY