Bride Funny Viral Video: शादियों (Weddings) के सीजन में दूल्हा-दुल्हन के अनगिनत वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर सुर्खियां बटोरते हैं. कभी दुल्हन अपनी ही शादी में जमकर डांस करती दिखती है तो कभी अपनी विदाई के दौरान इमोशन होकर हर किसी को भावुक कर जाती है. खासकर दुल्हनों की विदाई वाले वीडियो (Viral Video) लोगों को काफी भावुक कर जाते हैं, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अलग ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अपनी विदाई के दौरान दुल्हन (Dulhan) खुशी से झूमती दिखाई दे रही है. अपने पिया संग ससुराल जाने को लेकर दुल्हन (Bride) इतनी खुश दिखाई दे रही है कि वो कार में बैठते ही डांस करना शुरू कर देती है. दुल्हन के इस स्वैग को देखकर हर कोई दंग नजर आ रहा है.
विदाई के दौरान कार में बैठकर डांस करती दुल्हन के इस मजेदार वीडियो को bridal_lehenga_designn नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान नजर आ रहा है, जबकि कई लोग दुल्हन के डांस से प्रभावित नजर आ रहे हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: दुल्हन का डांस देखकर दूल्हा हुआ इमोशनल, वीडियो हुआ वायरल
देखें वीडियो-
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के बाद दुल्हन कार में बैठकर अपने ससुराल के लिए निकलती है. अपने पिया के घर जाने को लेकर दुल्हन इतनी ज्यादा उत्साहित नजर आ रही है कि वो खुद को कंट्रोल नहीं कर पाती है और कार में बैठे-बैठे डांस करना शुरू कर देती है. इस दौरान अपने माता-पिता का घर छोड़ने को लेकर दुल्हन जरा सी भी दुखी नहीं दिखाई देती है. दुल्हन का यह अंदाज लोगों के दिलों को जीत रहा है.