Viral Video: खुद को आग लगाकर मेहमानों के बीच से भागने लगे दूल्हा-दुल्हन, हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नवविवाहित दंपत्ति खुद को आग लगा लेते हैं और फिर मेहमानों के बीच से दौड़ना शुरू कर देते हैं. वीडियो में नजर आ रहे दूल्हा-दुल्हन का नाम एम्बीर बमबीर और गाबे जेसप बताया जा रहा है, जिन्होंने कुछ अलग करने के चक्कर में खुद को आग के हवाले कर दिया.
Bride Groom Viral Video: शादियों के सीजन (Wedding Season) में आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom) से जुड़े दिलचस्प वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. अपनी शादी (Wedding) को यादगार बनाने के लिए दूल्हा, दुल्हन कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं. कोई पानी के अंदर स्कूबा डायविंग करता है तो कोई पहाड़ी पर चढ़कर फोटो क्लिक करवाना पसंद करता है. कुछ अलग करने के चक्कर में कई बार दूल्हा-दुल्हन कुछ अजीबो-गरीब चीजें कर बैठते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नवविवाहित दंपत्ति (Newly Married Couple) खुद को आग लगा लेते हैं और फिर मेहमानों के बीच से दौड़ना शुरू कर देते हैं. वीडियो में नजर आ रहे दूल्हा-दुल्हन का नाम एम्बीर बमबीर और गाबे जेसप बताया जा रहा है, जिन्होंने कुछ अलग करने के चक्कर में खुद को आग के हवाले कर दिया.
इस वीडियो को djrusspowell नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई है. एक यूजर ने लिखा है- अपनी शादी में इस तरह का खतरनाक स्टंट कौन करता है भाई, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- इनके बच्चे जब बड़े होंगे तो उन्हें एहसास होगा कि उनके अपने माता-पिता जमाने के हिसाब से कितने ज्यादा कूल थे. यह भी पढ़ें: बारात निकलते समय किसी ने कर दी घोड़ी को छेड़ने की गलती, फिर दूल्हे के साथ जो हुआ... Viral Video देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में दूल्हा और दुल्हन नजर आ रहे हैं. इस दौरान दुल्हन के हाथों में फूलों का एक जलता हुआ गुलदस्ता दिख रहा है, जिसे वो लहराती है और गुलदस्ते की आग दोनों के शरीर तक पहुंच जाती है. खुद को आग के हवाले करके दूल्हा-दुल्हन अपने मेहमानों के सामने से हाथ हिलाते हुए आगे बढ़ते हैं, लेकिन कुछ देर में वो एक ऐसे प्वाइंट पर पहुंच जाते हैं, जब वो आग के सामने घुटने टेक देते हैं और उनकी हालत खराब होने लगती है. ऐसे में दो लोग आकर आग बुझाने में मदद करते हैं.