आपको यह सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन फार्ट (Fart) यानी पाद को रोकना वास्तव में आपको अस्पताल पहुंचा सकता है. एक ऐसी ही हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां ब्राजीलियाई इन्फ्लुएंसर (Brazilian influencer) विह ट्यूब (Viih Tube) को अपने फार्ट (Fart) को रोकने की कीमत अस्पताल जाकर चुकानी पड़ी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्राजीलियाई इन्फ्लुएंसर विह ट्यूब को अपने बॉयफ्रेंड के सामने गैस पास करने में शर्म आती थी, जिसके चलते उसने अपने फार्ट को रोका और नतीजा यह हुआ कि उसे अस्पताल जाना पड़ गया. फार्ट रोकने के चलते दर्द होने पर विह ट्यूब को पुर्तगाली हवाई अड्डे (Portuguese Airport) पर व्हीलचेयर से लाया गया और उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.
बता दें कि 21 वर्षीय ब्राजीलियाई इन्फ्लुएंसर का असली नाम विटोरिया डी फेलिस मोरेस (Vitoria De Felice Moraes) है, जो पुर्तगाल (Portugal) में रियो लिस्बोआ 2022 म्यूजिक फेस्टिवल (Rio Lisboa 2022 Music Festival) में अपने लवर एलीएजर (Eliezer) के साथ थी और पाद रोकने के कारण उसे दर्द होने लगा.
द न्यू यॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह ब्राजीलियाई इन्फ्लुएंसर अपने प्रेमी के सामने गैस पास करने में काफी शर्म महसूस कर रही थी, जिसके चलते उसे अस्पताल के चक्कर लगाने पड़े. विह ट्यूब ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसे व्हीलचेयर ले जाया जा रहा था. उसने ब्राजील के गायक पोका (tagged Brazilian singer Pocah) को भी यह वीडियो टैग किया, जिसे इस साल की शुरुआत में गैस के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रिया: पुलिस के सामने Fart करना शख्स को पड़ा भारी, कोर्ट पहुंचा मामला और भरना पड़ा जुर्माना
विह ट्यूब ने लिखा- लाइक मदर, लाइक डॉटर, एयरपोर्ट पर मुझे भयानक दर्द होने लगा और मुझे व्हीलचेयर पर भी रखा गया था, यह सब गैस रोकने के कारण हुआ. टैग किए जाने पर पोका ने भी इन्फ्लुएंसर की अच्छी सेहत की कामना करते हुए कहा 'फार्टिंग इज सीरियस'. पोका का असली नाम क्विरोज परेरा (Queiroz Pereira) है. इस साल मार्च में पोका ने खुलासा किया था कि गंभीर पेट दर्द का अनुभव करने के बाद उन्हें सुबह 5.30 बजे अस्पताल ले जाया गया था.
बहरहाल, विह ट्यूब ने अपने पोस्ट में लिखा कि उसके साथ ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि वह अपने बॉयफ्रेंड के सामने पादना नहीं चाहती थी और अक्सर वो उसे रोककर रखती थी. द न्यू यॉर्क पोस्ट के अनुसार, वैसे तो पेट में फंसी हुई गैस घातक नहीं है, लेकिन इसे रोकने का परिणाम गंभीर हो सकता है.