ड्रग तस्करों का वफादार तोता गिरफ्तार, पुलिस-पुलिस चिल्लाकर माफियाओं को करता था अलर्ट, देखें वीडियो
वफादार तोता, (फोटो क्रेडिट्स: YouTube)

आमतौर पर लोग तोते को पटर-पटर बोलने के लिए जानते होंगे. लेकिन आपने वफादार तोते के बारे में शायद ही सुना होगा. उत्तरी ब्राजील में एक ऐसे वफादार तोते को गिरफ्तार कर लिया गया है जो अपने मालिकों से बहुत ज्यादा वफादार है. इस वफादार तोते की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. ब्राजील में पुलिस ने कुछ ड्रग तस्करों पर कार्रवाई के दौरान एक तोते को गिरफ्तार कर लिया. तोते के मालिक ने इसे तरह से ट्रेंड किया था कि जैसे ही पुलिस आती थी वो पुलिस-पुलिस चिल्लाकर अपने मालिकों को पुलिस से आगाह कर देता था. 22 अप्रैल को पुलिस ने पियाउ स्टेट में छापा मारा. इस दौरान तोते ने पुलिस-पुलिस चिल्लाकर ड्रग तस्करों को भगाने की कोशिश की लेकिन वो नामकामयाब रहा. पुलिस ने तोते सहित ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने तोत्ते का मुंह खुलवाने की बहुत कोशिश की लेकिन तोता इतना ज्यादा वफादार निकला की वो एक शब्द भी नहीं बोला. जबसे उसे गिरफ्तार किया गया है तबसे वो चुप हो गया है. पशु-पक्षियों के एक लोकल डॉक्टर ने भी बताया कि तोता जांच पड़ताल में सहयोग नहीं कर रहा है. पुलिस अफसरों ने बहुत कोशिश की लेकिन तोता कुछ नहीं बोला. पुलिस ने एक चैनल को बताया कि तोते को एक स्थानीय चिड़ियाघर के हवाले कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: बीमार मालकिन को अस्पताल लेकर गया कुत्ता, वीडियो देख हो जाएंगी आपकी आंखे नम

ड्रग तस्करी में जानवरों और पक्षियों को इस्तेमाल करने का ये पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी मगरमच्छ और सांपो के इस्तेमाल का मामला सामने आ चुका है. तस्कर अपने दुश्मनों से बचने के लिए उन्हें मगरमच्छ को खिला देते थे.