Badaun Shocking Video: उत्तर प्रदेश के बदायूं का एक वीडियो सामने आया है. यहां एक दवा कारोबारी के साथ कुछ दबंगों का विवाद हुआ. जिसके बाद उन लोगों ने बीच सड़क पर लाठी डंडों से कार के शीशे तोड़ दिए. जबकि उस कार दवा कारोबारी के साथ ही उसके बच्चे और महिला बैठी थी. उनके चीख पुकार के बाद भी दबंग गाड़ी को तोड़ रहे थे. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद मामले में सिन्द्करपुर पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.
आरोप है कि दबंगों ने कारोबारी के कर को नुकसान पहुंचाने के साथ ही उतारकर पीटा भी. महिलाओं से बदसलूकी की गई. पीड़ित कारोबारी का आरोप है कि मामले में पुलिस को तहरीर दी गई थी, लेकिन 3 दिन तक मुकदमा नहीं लिखा गया. जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज की गई. यह भी पढ़े: Rhinoceros Attacks Safari Vehicle: मादा गैंडा ने जंगल सफारी की गाड़ी पर किया हमला, पलटा वाहन, देखें वीडियो
कारोबारी पर हमला:
प्रकरण के सम्बन्ध में थाना सि0ला0 पर अभियोग पंजीकृत किया गया है अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है।
— Budaun Police (@budaunpolice) August 23, 2024
9 अगस्त का मामला:
पीड़ित कारोबारी का नाम आलोक उपाध्याय है. उनका दवा का कारोबार है. वो पाने परिवार के साथ 19 अगस्त को बिसौली से अपने परिवार के साथ कार से घर लौट रहे थे. उनके साथ कर में उनको पत्नी और तीन बच्चों के अलावा साला और उसकी पत्नी ऋचा समेत उनके बच्चे भी थे. इसी बीच गाड़ी हटाने को लाकर विवाद हुआ. जिसके बाद गुंडे उनकी कार पर टूट पड़े.
आलोक ने बताया कि बिसौली में भीषण जाम लगा था. इसी दौरान सड़क पर ही एक गाड़ी खड़ी थी, जिसे हटाने को कहा तो गाड़ी चालक भड़क गया. हालंकि वो कुछ समय बाद वहां से किसी तरफ से निकलकर आगे कि लिए कुछ दूर पहुंचा था. इस बीच एक गाड़ी में कुछ लोग सवार होकर आये और उसके गाड़ी को ओवरटेक करने के गाड़ी पर हमला करने लगे.