हाइवे पर सड़क पार कर रहा था ये विशाल एनाकोंडा सांप, देखकर लोगों के छूटे पसीने, देखें वायरल वीडियो
सड़क पार करता हुआ एनाकोंडा सांप, (फोटो क्रेडिट्स: फेसबुक)

ब्राजील में हाइवे पर एक विशाल एनाकोंडा सांप (Anaconda snake) सड़क पार करता हुआ दिखाई दिया. इसे देखकर लोग हैरान हो गए. सांप को सड़क पार करते हुए देखकर गाड़ियां रुक गईं. आने और जाने वाले सभी लोग गाड़ी रोक कर एनाकोंडा को देखने के लिए अपनी गाड़ी से उतर गए. कुछ लोग तो उसका वीडियो बनाने लगे. एनाकोंडा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये सांप काफी मोटा और लंबा है. इस वीडियो को Italo Nascimento Fernandes नाम के शख्स ने अपने फेसबुक अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो को 23 अप्रैल को शेयर किया गया था तबसे इस वीडियो को 2 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं.

ये घटना सोमवार 22 अप्रैल को ब्राजील के इंटरनैशनल हाइवे BR-364 पर घटी. अचानक से कार चालकों को हाइवे पर सांप सड़क पार करता हुआ दिखाई दिया. सभी लोगों ने अपनी गाड़ियां रोक दी ताकि सांप आसानी से रास्ता पार कर सके.

यह भी पढ़ें: वीवीपीएटी मशीन में से निकला सांप, पोलिंग बूथ में मच गई अफरा तफरी

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि विशाल एनाकोंडा धीरे-धीरे सड़क पार कर घास की झाड़ियों में घुस जाता है. सांप काफी बड़ा और मोटा होने की वजह से उसके रेंगने की स्पीड काफी कम थी. इसलिए उसे सड़क पार करने में काफी वक्त लगा.