कन्नूर (केरल). लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के तीसरे चरण के लिए मंगलवार को कन्नूर निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर उस समय अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई जब वीवीपीएटी मशीन (VVPAT) से अचानक सांप निकल आया और मतदान कुछ समय के लिए बाधित हो गया. हालांकि सांप (Snake) ने किसी नुकसान नहीं पहुंचा है. अधिकारियों की तत्परता से सांप (Snake) को जल्द ही वीवीपैट मशीन के पास हटाया गया. इसके बाद दोबारा वोटिंग शुरू करवाई गई. इस निर्वाचन क्षेत्र पर सुबह से ही वोटर्स की काफी भीड़ थी.
बता दें कि कन्नूर निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा सांसद पी के श्रीमती (माकपा-एलडीएफ), के सुरेंद्रन (कांग्रेस-यूडीएफ) और सी के पद्मनाभन (भाजपा-राजग) अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इस निर्वाचन क्षेत्र में सुबह से ही अच्छी संख्या में मतदान हो रहा है. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के रोड शो में हंगामा, काले झंडे दिखाने पर दो युवकों को पीटा, वीडियो वायरल
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) के तीसरे चरण में मंगलवार को 15 राज्यों की 116 सीटों पर मतदान हो रहा है. मतदान के दौरान कई जगहों पर ईवीएम (EVM) मशीन में खराबी की खबरें सामने आई हैं. यह लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में मतदान के लिहाज से सबसे बड़ा चरण है जिसमें कई दिग्गज नेताओं की किस्मत मशीन में कैद हो गई है.
बता दें कि केरल (Kerala) में 20 लोकसभा सीटे हैं, और इन सभी सीटों पर चुनाव तीसरे चरण में यानी कि 23 अप्रैल को हैं. इस चुनाव में असली टक्कर यूडीएफ, एलडीएफ (LDF) और बीजेपी इन तीन पार्टियों के बीच है.