लोकसभा चुनाव 2019: साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के रोड शो में हंगामा, काले झंडे दिखाने पर दो युवकों को पीटा, वीडियो वायरल
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के रोड शो में हंगामा (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट (Bhopal Lok Sabha Seat) से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Singh Thakur) ने आज अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन से पहले साध्वी प्रज्ञा (Sadhvi Pragya Singh Thakur) ने पुराने भोपाल के भवानी चौक से रोड शो किया, लेकिन इस दौरान उन्हें काले झंडे दिखाए गए और यहां जमकर हंगामा हो गया. बताया जा रहा है कि काले झंडे दिखाने वाले दोनों युवकों को बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं ने पीटा. इसके बाद दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इस घटना के बाद रोड शो में हंगामा मच गया. जल्द ही वहां मौजूद पुलिस ने काले झंडा लेकर पहुंचे युवकों को अपनी हिरासत में ले लिया. हालांकि, ये दोनों युवक कौन हैं, इसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है. फिलहाल, दोनों को पुलिस थाने ले गई है. यह भी पढ़े-मालेगांव ब्लास्ट: साध्वी प्रज्ञा ने शहीद हेमंत करकरे को लेकर दिया विवादित बयान लिया वापस, मांगी माफी

बाबरी मस्जिद ढांचे को गिराए जाने के मामले में दिए गए साध्वी के बयान पर एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. एफआईआर दर्ज होने के बाद साध्वी (Sadhvi Pragya Singh Thakur) ने कहा कि यह कानूनी मसला है जिसे मेरे कानूनी सलाहकार देख रहे हैं.

इससे पहले साध्वी प्रज्ञा (Sadhvi Pragya Singh Thakur) ने सोमवार को विशेष मुहूर्त के मौके पर भी नामांकन किया था. दरअसल, उन्हें बताया गया था कि ग्रह दशा प्रज्ञा ठाकुर को जीत दिलाने वाली है, इसलिए उन्होंने नामांकन पत्र सोमवार को जमा किया.

मीडिया से बातचीत में साध्वी प्रज्ञा (Sadhvi Pragya Singh Thakur) ने भोपाल भगवामय है और ये भगवा को आतंकवाद कहने वालों के लिए जवाब है. उन्होंने कहा कि ये सनातनी भारत है और कांग्रेस के हाथों में न देश सुरक्षित है और महिला सुरक्षित है.