नई दिल्ली. दुनियाभर में इन दिनों सोशल मीडिया पर कीकी चैलेंज का खुमार छाया हुआ है. इस चैलेंज को पूरा करने में आम लोग ही नहीं, बॉलीवुड के कई स्टार्स ने भी शामिल हो गए हैं. इस चैलेंज में लोग गाड़ी से उतरकर गाने पर डांस करते हैं और कार के अंदर बैठा शख्स उसका वीडियो बनाता है. लेकिन अब ये चैलेंज बड़े ही अजीबो-गरीब तरीके से किया जा रहा है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां बैलों को हल में जोतते हुए किकी चैलेंज करते हैं.
जरा आप भी इस वीडियो को देखें, धान के खेत में दो युवक हल के साथ खड़े हैं. उनके साथ बैल भी है. फिर दोनों युवक धान के खेत में हल लेकर जोतते हुए नाचते हैं और उस दौरान किकी चैलेंज करते हैं. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस तरह का चैलेंज पूरा करना आसान नहीं है.
'किकी चैलेंज' है खतरनाक
बता दें कि 'किकी चैलेंज' को पूरा करना बेहद घातक सबित हो सकता है. इस चैलेंज में डांसर को चलती कार से उतर कर सड़क पर डांस करना होता है और वापस चलती कार में कूद कर बैठना होता है. जिसके चक्कर में बड़ा हादसा भी हो सकता है. एक अध्ययन के मुताबिक 10 दिनों में 1,10,000 से ज्यादा घटनाएं इस खेल से विचलित ड्राइवरों और पैदल चलने वालों के कारण हुईं. वहीं माता-पिता को अपने बच्चों को सलाह देनी चाहिए और उन्हें जीवन को खतरे में डालने से बचना चाहिए.