भारत में कई प्रकार के सांप पाए जाते हैं, जिसमें से कुछ जहरीले होते हैं और कुछ नहीं. वैसे सांप देखते ही लोगों के मन में डर बैठ जाता है. लेकिन हर इंसान सांप को देखकर उससे खुद को दूर रखना ही पसंद करते हैं. लेकिन कई बार सांप इंसानों की बस्ती में आ जाते हैं जिसका परिणाम यह होता है कि उन्हें जान गंवानी पड़ जाती है. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि यह सांप घात लगाकर ऐसा दंश मारते हैं कि इंसान सीधे मौत की गोद में सो जाता है. सांपों की यह प्रजाति ‘ब्लैक माम्बा’ (Black Mamba) सांपों की मानी जाती है. रिपोर्ट्स से अनुसार इनके काटने पर अगर 10 से 15 मिनट में इलाज न मिले तो मौत पक्की मानी जाती है. वहीं इलाज के बाद कई बार लोग लकवे का शिकार भी हो जाते हैं.
दुनिया का सबसे खतरनाक सांप ब्लैक माम्बा अफ्रीका में पाया जाता है. जान लेने में भी नहीं ब्लैक माम्बा धरती पर सबसे तेज चलने वाला सांप भी माना जाता है. खबरों की माने तो एक ब्लैक माम्बा जो कि 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से अपने शिकार का पीछा कर सकता है. जब किसी को ब्लैक माम्बा किसी को काटता है तो उसकी जान चली जाती है.
यह भी पढ़ें: सांप काटने पर तुरंत करें ये इलाज, किसी की जान बचाने के लिए ये नुस्खे आ सकते हैं काम
ब्लैक माम्बा एक बार में अपने दुश्मन के शरीर में 400 मिलीग्राम जहर छोड़ देता है. ब्लैक माम्बा का जहर इतना खतरनाक होता है कि 1 मिलीग्राम जहर ही इंसान की मौत फिक्स हो जाता है. ब्लैक माम्बा घने पेड़ों, झाड़ और लकड़ी के लट्ठों में रहना पसंद करते हैं. ब्लैक माम्बा की लंबाई तकरीबन दो मीटर मानी जाती है. ब्लैक माम्बा सांप आमतौर पर छोटे जीव जंतु और पक्षियों का शिकार करता है. प्रजनन के दौरान करीब 6 से 25 अंडे पैदा करता है. ब्लैक माम्बा के बारे में कहा जाता है कि यह ज्यादातर जंगलों में रहते हैं.