Andhra Pradesh, 24 फरवरी: आंध्र प्रदेश के एक टीवी चैनल में मंगलवार को एक बेहद ही अजीब घटना हुई. बता दे कि आंध्र प्रदेश बीजेपी के महासचिव को एक लाइव टीवी डिबेट के दौरान चप्पल सेे मारने का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो तेलुगू चैनल एबीएन में हो रहे लाइव डिबेट का है.
डिबेट में आंध्र प्रदेश बीजेपी के महासचिव विष्णुवर्धन रेड्डी, अमरावती ज्वाइंट एक्शन कमेटी के कन्वेनर के श्रीनिवास राव और अन्य पैनलिस्ट शामिल थे. वहीं उस समय हो रहे टीवी डिबेट में बीजेपी द्वारा लगाए गए आरोप से श्रीनिवास राव इतना नाराज हो गए कि उन्होंने पहले तो अपनी चप्पल उतार कर मारने की धमकी दी, फिर जब बीजेपी नेता ने उन्हें सावधान किया तो उन्होंने तुरंत उन्हें चप्पल मर दी.
बात वीडियो की करे तो विडियो में देखा गया है कि इस घटना के तुरंत बाद डिबेट करवा रहे एंकर ने ब्रेक के लिए जाने की बात कह दी, लेकिन इतने में ही दोनों नेता अपनी अपनी कुर्सी से खड़े होकर एक दूसरे को मारने के लिए आगे आते दिखाई दिए.
वहीं बहस के दौरान जब बीजेपी नेता की ओर से के. श्रीनिवास राय पर टीडीपी के साथ मिलीभगत के आरोप लगाए गए, तब वो भड़क गए. बीजेपी नेता विष्णुवर्धन रेड्डी के आरोपों को तो पहले श्रीनिवास राय ने नकारा और बाद में चप्पल से हमला कर दिया.
ज्ञात हो कि, इस मामले में बीजेपी समेत कई बड़े नेताओं ने निंदा की साथ ही माफी मांगने को कहा है.