बिहार: सीतामढ़ी में महिला पुलिसकर्मियों ने भोजपुरी गाने पर जमकर किया डांस, देखें वीडियो
बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भोजपुरी गाने पर महिला पुलिसकर्मियों द्वारा जमकर ठुमके लगाए जा रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह वीडियो मंगलवार का है.
बिहार (Bihar) के सीतामढ़ी (Sitamarhi) जिले से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भोजपुरी गाने (Bhojpuri Songs) पर महिला पुलिसकर्मियों द्वारा जमकर ठुमके लगाए जा रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह वीडियो मंगलवार का है. बताया जा रहा है कि सीतामढ़ी के पुलिस लाइन (Police Lines) में परेड सेरेमनी (Parade Ceremony) के समापन के बाद महिला पुलिसकर्मी प्रशिक्षुओं (Women Police Trainees) ने भोजपुरी गानों पर जमकर डांस किया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण शिविर समापन के मौके पर आयोजित समारोह मे तिरहुत (Tirhut) रेंज के आईजी गणेश कुमार सीतामढ़ी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षु महिला पुलिसकर्मियो को संबोधित किया और उन्हें पुलिसगिरी का पाठ पढ़ाया. यह भी पढ़ें- बिहार: हाजीपुर में हॉर्न बजने से गुस्साया सांड, पटक दी कार, देखें वायरल वीडियो.
देखें वीडियो-
हालांकि, आईजी गणेश कुमार के समारोह से जाते ही प्रशिक्षु महिला पुलिसकर्मियों ने भोजपुरी गानों पर जमकर डांस किया. वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रशिक्षु महिला पुलिसकर्मियों द्वारा बेहिचक ठुमके लगाए जा रहे हैं.