Viral Video: पानी में डूबते कौए के लिए मसीहा बना भालू, ऐसे बचाई पक्षी की जान
सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें किसी चिड़ियाघर के बाड़े में मौजूद तालाब के पानी में डूबते कौए के लिए भालू मसीहा बनकर आता है और उसकी जान बचाता है.
Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म वैसे तो जंगली जानवरों (Wild Animals) के रोमांचक वीडियोज़ से भरा पड़ा है. इन तमाम वीडियोज में कई इतने मनमोहक होते हैं, जो लोगों का दिल जीत लेते हैं. वहीं कई वीडियो ऐसे भी होते हैं जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. ऐसा नहीं है कि जानवर अक्सर एक-दूसरे से लड़ाई ही करते हैं, बल्कि वो कई बार एक-दूसरे की मदद करते हुए भी नजर आते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाला एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें किसी चिड़ियाघर (Zoo) के बाड़े में मौजूद तालाब के पानी में डूबते कौए (Crow) के लिए भालू (Bear) मसीहा बनकर आता है और उसकी जान बचाता है.
बताया जा रहा है कि यह वीडियो हंगरी के एक चिड़ियाघर का है, जहां वली नाम का भालू तालाब के पास खाता हुआ और घूमता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं पास के तालाब में एक कौआ डूब रहा है जो तैरने की कोशिश करता है. काफी कोशिशों के बाद भी वो तालाब से बाहर नहीं निकल पाता है. यह भी पढ़ें: जंगली हाथी को देखते ही सेल्फी लेने में जुट गए लोग, घबराए गजराज ने उठाया ऐसा कदम… देखें Viral Video
देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि कौए को तड़पता देख वली नाम का यह भालू तालाब के किनारे पहुंचता है और अपने पंजे से कौए को पकड़ लेता है और फिर उपने मुंह से पकड़कर उसे बाहर निकालकर जमीन पर रखता है. भालू कौए को पानी से बचाने के बाद वापस टहलने लगता है, लेकिन कौआ वहीं बैठा हुआ दिखाई देता है. भालू की दरियादिली हर किसी को पसंद आ रही है और इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है.