Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर वैसे तो हाथियों (Elephants) से जुड़े कई रोमांचक वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कई बार जब लोग हाथियों के इलाके में दाखिल हो जाते हैं तो गुस्साए हाथी (Elephant) उन्हें अपने अंदाज में सबक सिखाने की कोशिश करते हैं. वैसे तो कहा जाता है कि जब तक हाथियों को जबरन न परेशान किया जाए, वो किसी को तकलीफ नहीं पहुंचाते हैं, लेकिन अगर उन्हें बेवजह परेशान करने की कोशिश की जाए तो फिर वो सबक सिखाने से पीछे भी नहीं हटते हैं. सोशल मीडिया पर गजराज का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें हाथी को देखते ही कुछ लोग सेल्फी लेने में जुट जाते हैं, जबकि लोगों की इस हरकत से घबराकर हाथी उनसे दूर जाने की कोशिश करता है.
वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुप्रिया साहू ने शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- शक्तिशाली और विशालकाय जानवर होने के बावजूद हाथी इंसानों के साथ कभी नहीं टकराता है. हम क्यों आपना जीवन खतरे में डालते हैं और फिर जानवर को जिम्मेदार ठहराते हैं. जिम्मेदारी से पेश आइए और सुरक्षित रहिए. यह भी पढ़ें: नन्हे हाथियों में जब शुरु हुई कुश्ती, एक-दूसरे की सूंड में सूंड फंसाकर पटखनी देते आए नजर (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Elephant, even after being a giant & strong animal, never intend to have conflict with human beings..🐘
But, why do we put our life in danger & then blame the animal ??
Behave responsibly, Be Safe..#GentleGiant #SafePassage
Via: @supriyasahuias pic.twitter.com/H2nik49k3T
— Surender Mehra IFS (@surenmehra) October 30, 2022
इस वीडियो पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- स्कूटीवाले पर जुर्माना लगाना चाहिए, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- यह लोग कितने बेवकूफ है. वीडियो केरल का बताया जा रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक विशालकाय हाथी को देखकर सड़क पर रूक जाते हैं और उसके साथ सेल्फी लेने लगते हैं. एक शक्स तो स्कूटी लेकर हाथी के बेहद करीब खड़ा हो जाता है, लेकिन लोगों की इस हरकत के बावजूद हाथी शांत रहता है और किसी को नुकसान पहुंचाए बगैर वो जंगल की तरफ जाने की कोशिश करता है.