बिन बुलाए मेहमान की तरह घुस आया भालू, शख्स ने दिखाया बाहर का रास्ता तो जानवर ने कर दी ऐसी हरकत (Watch Viral Video)

सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भालू बिन बुलाए मेहमान की तरह शख्स के घर तक पहुंच जाता है. भालू को देखकर शख्स उसे वापस जाने के लिए कहता है और गेट खोलता है.

भालू को बाहर का रास्ता दिखाता शख्स (Photo Credits: X)

Bear Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों (Animals) से जुड़े वीडियो अक्सर देखने को मिलते हैं, जिनमें से कई हैरान करने वाले होते हैं तो कई हंसाने-गुदगुदाने वाले होते हैं. कई बार जंगल के आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के घरों में जंगली जानवर (Wild Animals) घुस जाते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक भालू (Bear) बिन बुलाए मेहमान की तरह शख्स के घर तक पहुंच जाता है. भालू को देखकर शख्स उसे वापस जाने के लिए कहता है और गेट खोलता है. वापस जाने के लिए कहने पर भालू शख्स को पंजा मारता है, लेकिन शख्स डरता नहीं है और आखिरकार भालू को वापस जाना पड़ता है.

इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- शख्स एक भालू से कहता है कि उसे आमंत्रित नहीं किया गया है और उसे जाना होगा. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 10.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: जंगल में पिकनिक मनाने गई फैमिली के साथ खाने का लुत्फ उठाता दिखा भालू, Viral Video देख बन जाएगा दिन

बिन बुलाए भालू को शख्स ने दिखाया बाहर का रास्ता

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भालू कहीं से शख्स के घर के बाहर वाले हिस्से में आ जाता है. जहां दो शख्स पहले से मौजूद हैं, उनमें से एक शख्स भालू को देखकर उसे वापस जाने के लिए कहता है. शख्स गेट खोलता है और बाहर की तरफ इशारा करते हुए जानवर को बाहर जाने के लिए कहता है, लेकिन भालू उसे पंजा मारता है और कुछ देर तक वहीं रुका रहता है. हालांकि शख्स उसे बार-बार जाने के लिए कहता है, जिसके चलते उसे आखिरकार बाहर वापस जाना पड़ता है.

Share Now

\