Bathroom Pic: इस महिला ने फेसबुक पर क्यों पोस्ट की अपनी टॉयलेट वाली फोटो? जानें इसके पीछे की वजह

एक महिला ने फेसबुक पर अपनी ऐसी तस्वीर पोस्ट की है जो चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल, महिला ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वो टॉयलेट के दरवाजे को आधा खोलकर कमोड पर बैठी हुई दिखाई दे रही है. सोशल मीडिया पर महिला की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

महिला ने शेयर की बाथरुम पिक (Photo Credits: Facebook)

Bathroom Pic: एक महिला ने फेसबुक (Facebook) पर अपनी ऐसी तस्वीर पोस्ट की है जो चर्चा का विषय बन गई है. दरअसल, महिला ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वो टॉयलेट (Toilet) के दरवाजे को आधा खोलकर कमोड पर बैठी हुई दिखाई दे रही है. सोशल मीडिया पर महिला की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. भारतीय संस्कृति (Indian Culture) में महिला के मां (Mother) के स्वरूप को प्राचीन काल से ही महत्वपूर्ण माना जाता रहा है और एक महिला के जीवन का सबसे बड़ा उद्देश्य भी यही होता है कि वो एक अच्छी मां बन सके. यहां तक कि हमारे समाज में यह धारणा है कि मातृत्व के बिना एक महिला का अस्तित्व पूरा नहीं होता है.

मां बनने के बाद एक महिला को बच्चे के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. ये चुनौतियां छोटी-मोटी होने से लेकर गंभीर भी हो सकती हैं. इसी संदर्भ में गीता यथार्थ (Geeta Yatharth) नाम की लेखिका ने अपनी बाथरुम पिक (Bathroom Pic) के साथ एक पोस्ट शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

देखें पोस्ट

गीता यथार्थ भारतीय सूचना एवं प्रसारण विभाग में कार्यरत हैं और वो एक सिंगल पैरेंट भी हैं. अपनी टॉयलेट की तस्वीर को शेयर करते हुए गीता यथार्थ ने कैप्शन लिखा है- मैंने टॉयलेट का दरवाजा आखिरी बाद कब बंद किया था, मुझे याद नहीं है. अब तो हालात ऐसे हैं कि ऑफिस में भी कई बार टॉयलेट का दरवाजा बंद करना भूल जाती हूं और अब बच्चे को भी फोटो खींचना आ गया है. इस पोस्ट को गीता यथार्थ ने 'लाइफ ऑफ ए सिंगल मदर' संबोधित किया है. इसके आगे उन्होंने लिखा है- मदरहूड अर्थात मातृत्व की जिम्मेदारी को निभाना आसान काम नहीं है. यह भी पढ़ें: Viral Video: इमारत की 12वीं मंजिल की बालकनी से नीचे गिरी बच्ची, डिलीवरी ड्राइवर ने ऐसे बचाई उसकी जान

गीता की यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई और इस मुद्दे को सामने रखने के लिए कई लोगों ने उनकी तारीफ भी की, जबकि कुछ लोगों ने गीता को इसके लिए ट्रोल भी किया है. गीता ने अपनी पोस्ट के लिए #bathroompic हैशटैग का उपयोग किया है. गीता के फेसबुक वॉल पर नजर डालें तो अक्सर समाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं. इतना ही नहीं हिंदी और अंग्रेजी के कई समाचारो पत्रों और मासिक पत्रिकाओं में जेंडर, समाज और संस्कृति जैसे विषयों पर गीता के लेख भी प्रकाशित होते रहते हैं.

Share Now

\