Viral Video: लोग अपने बालों को सेट करवाने के लिए अक्सर सलून जाते हैं और अपनी पसंद के हिसाब से हेयर कटिंग कराते हैं. आमतौर पर सलून में आए कस्टमर्स के बाल बार्बर (Barber) कैंची से काटता है और उसे सेट करता है, लेकिन क्या आपने किसी बार्बर को कैंची (Scissors) की जगह आग की लपटों (Flames) से बाल काटते हुए देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बार्बर अपने ग्राहक के बाल काटने के लिए कैंची की जगह आग की लपटों का इस्तेमाल करता है. बाल काटने का उसका यह तरीका लोगों के होश उड़ा रहा है.
इस वीडियो को एक्स पर @PicturesFoIder नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- नाई इन दिनों बाल काटने के अलावा कुछ भी करेंगे. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 16.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- वास्तव में आपके बालों के सिरों को जलाने का क्या मतलब है. दूसरे यूजर ने लिखा है- बाल काटने के नाम पर यह क्या है. यह भी पढ़ें: आग, हथौड़ा और कसाई के चाकू से ग्राहकों के बालों को स्टाइल करता है लाहौर का यह नाई, Viral Video देख आप भी रह जाएंगे दंग
देखें वीडियो-
Barbers will do anything but cut hair these days pic.twitter.com/5AWQjYFElX
— non aesthetic things (@PicturesFoIder) February 15, 2024
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सलून में अपने बाल कटवा रहा है. इस दौरान बार्बर कैंची के बजाय आग की लपटों से उसके बाल काटने लगता है. बार्बर अपने ग्राहक के बालों को जलाने के लिए टॉर्च का इस्तेमाल करते हुए सटीकता से जले हुए बालों को हटाता है. ग्राहक के सिर के चारों ओर आग की लपटों को देखना चिंताजनक लग रहा है, लेकिन वो इसी तरीके से कस्टमर के बालों को स्टाइल कर रहा है और यह वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है.