हवा में उछलकर गुब्बारे से खेलने लगा नन्हा बंदर, बार-बार देख जा रहा है यह मजेदार वीडियो (Watch Viral Video)
एक नन्हे बंदर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यकीनन आपको भी आपका बचपना याद आ जाएगा. वीडियो में एक नन्हा बंदर गुब्बारे के साथ अटखेलियां करता दिख रहा है. वो हवा में उछल उछलकर गुब्बारे के साथ खेलता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है.
Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन जानवरों के मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. खासकर, नन्हे जानवरों (Baby Animals) के वीडियो लोगों को काफी पसंद आते हैं, क्योंकि नन्हे जानवरों की क्यूट हरकतें लोगों का दिल जीत लेती हैं. इसी कड़ी में एक नन्हे बंदर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यकीनन आपको भी आपका बचपना याद आ जाएगा. वीडियो में एक नन्हा बंदर (Baby Monkey) गुब्बारे (Balloon) के साथ अटखेलियां करता दिख रहा है. वो हवा में उछल उछलकर गुब्बारे के साथ खेलता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसे लोग बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं.
आईएफएस सुशांत नंदा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- बच्चों को गुब्बारे से कोई दूर नहीं कर सकता. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 61.4k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- हम भी बचपन में ऐसे ही गुब्बारे से खेलते थे, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- बंदर के लिए ये गुब्बारा थोड़ा बड़ा है. यह भी पढ़ें: नल से गिरते पानी को हाथों से पकड़ने की कोशिश करता दिखा नन्हा बंदर, उसकी क्यूटनेस ने जीता लोगों का दिल (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बंदर बड़े ही मजेदार अंदाज में गुब्बारे से खेल रहे हैं. हालांकि गुब्बारे का आकार इतना बड़ा है कि वो बंदर की पकड़ में नहीं आ रहा है, बावजूद इसके बंदर हवा में उछल-उछलकर गुब्बारे से खेल रहा है. खेलते-खेलते बंदर कभी गुब्बारे पर बैठ जाता है तो कभी उसे लेकर पेड़ पर चढ़ने की कोशिश करता है, लेकिन तभी गुब्बारा फट जाता है और बंदर देखता रह जाता है.