खाने के लिए सही घास चुनने की कला सीखता दिखा नन्हा हाथी, Viral Video जीत लेगा आपका दिल

सोशल मीडिया पर नन्हे हाथी का एक और दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हाथी का बच्चा खाने के लिए सही घास चुनने की कला सीखता नजर आ रहा है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी प्रवीण कास्वां ने शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- इसने अभी-अभी सही घास चुनने की कला सीखी है.

अपने लिए सही घास चुनता नन्हा हाथी (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: हाथियों के मनमोहक वीडियो (Viral Video) आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल होते रहते हैं. खासकर नन्हे हाथियों (Elephants) के वीडियो लोगों को देखने में काफी अच्छे लगते हैं. अब तक आपने नन्हे हाथियों (Baby Elephants) के नहाने, अटखेलियां करने और कीचड़ में खेलते हुए वीडियो देखे होंगे. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर नन्हे हाथी (Baby Elephant) का एक और दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हाथी का बच्चा खाने के लिए सही घास चुनने की कला सीखता नजर आ रहा है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी प्रवीण कास्वां (Parveen Kaswan) ने शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- इसने अभी-अभी सही घास चुनने की कला सीखी है.

करीब 1 मिनट 23 सेकेंड के इस वीडियो में एक नन्हा हाथी जंगल में घास चरते हुए दिखाई दे रहा है. हाथी का बच्चा नई चीजें सीखने की दिशा में छोटे-छोटे कदम उठा रहा है, जैसे कि उसे क्या खाना चुनना है? शेयर किए जाने के बाद से अब तक इसे 9.9K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 111 लोगों ने इसे रीट्वीट किया है और इसे 1,368 लाइक्स मिले हैं. यह भी पढ़ें: भूख से तड़प रहा था नन्हा हाथी, फिर दूध की बोतलों को अपनी सूंड से उठाकर किया कुछ ऐसा… (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि नन्हा हाथी जंगल में हरे-भरे घास के बीच अपने लिए सही घास चुनते हुए नजर आ रहा है. दरअसल, हाथी भी स्वाद के शौकीन होते हैं और भोजन के स्वाद को महत्व देते हैं, इसलिए यह नन्हा हाथी भी अपने लिए सही घास चुन रहा है. नन्हा हाथी बार-बार घास को अपनी सूंड से तोड़ता है और वो ऐसा तब तक करता है, जब तक कि उसे उसके पंसद के हिसाब से सही घास नहीं मिल जाती है.

Share Now

\