केयरटेकर से अपनी सूंड की मसाज करवाते दिखा नन्हा हाथी, मनमोहक वीडियो जीत लेगा आपका दिल (Watch Viral Video)
एक नन्हे हाथी का बहुत ही दिलचस्प वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में एक छोटा हाथी अपने केयरटेकर से सूंड मसाज कराता दिख रहा है. यह मनमोहक नजारा लोगों के दिलों को जीत रहा है.
Viral Video: इस बात से तो अधिकांश लोग वाकिफ हैं कि हाथियों (Elephants) को इस धरती पर समझदार और पारिवारिक प्राणी माना जाता है, जो अक्सर अपने परिवार के साथ रहना पसंद करते हैं. हाथियों के परिवार में शामिल छोटे सदस्य यानी नन्हे हाथियों (Baby Elephants) को देखकर लोगों का मन प्रफुल्लित हो जाता है. अक्सर नन्हे हाथियों के मनमोहक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Elephants Viral Video) होते रहते हैं. इसी कड़ी में एक नन्हे हाथी का बहुत ही दिलचस्प वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में एक छोटा हाथी अपने केयरटेकर से सूंड मसाज (Trunk Massage) कराता दिख रहा है. यह मनमोहक नजारा लोगों के दिलों को जीत रहा है.
इस वीडियो को शेल्ड्रिक वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ने ट्विटर पर शेयर किया है. करीब 22 सेकेंड के इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- हाथी के बच्चे की सूंड की मालिश. हमारी देखभाल में सबसे कम उम्र के अनाथों को बार-बार अपनी नाक साफ करने में थोड़ी मदद की जरूरत होती है. थोड़ी सी मालिश से ही फायदा होता है. इसे अब तक 28.1K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 579 लोगों ने रीट्वीट और 3,913 लाइक किया है. यह भी पढ़ें: फव्वारे को देखकर अटखेलियां करने लगा हाथी, मस्ती में उछल-कूद कर लगा नहाने (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा हाथी बड़े ही आराम से अपने केयरटेकर से सूंड की मसाज करा रहा है. केयरटेकर बड़े ही प्यार से छोटे हाथी के सूंड की मालिश करता है और हाथी भी बिना कोई हरकत किए इसका आनंद ले रहा है. लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और नन्हे हाथी की मासूमियत पर उनका दिल आ गया है. इसके साथ ही उन्होंने केयरटेकर की भी काफी सराहना की है.