फव्वारे को देखकर अटखेलियां करने लगा हाथी, मस्ती में उछल-कूद कर लगा नहाने (Watch Viral Video)

एक हाथी का मनमोहक वीडियो तेजी से लोगों को आकर्षित कर रहा है. वीडियो में एक हाथी पानी के फव्वारे को देखकर इस कदर उत्साहित हो जाता है कि वो फव्वारे के नीचे जमकर अटखेलियां करने लगता है और उछल-कूद कर नहाना शुरु कर देता है. इस मजेदार वीडियो को देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा और आपको अपने बचपन के सुनहरे दिनों की याद आ जाएगी.

Close
Search

फव्वारे को देखकर अटखेलियां करने लगा हाथी, मस्ती में उछल-कूद कर लगा नहाने (Watch Viral Video)

एक हाथी का मनमोहक वीडियो तेजी से लोगों को आकर्षित कर रहा है. वीडियो में एक हाथी पानी के फव्वारे को देखकर इस कदर उत्साहित हो जाता है कि वो फव्वारे के नीचे जमकर अटखेलियां करने लगता है और उछल-कूद कर नहाना शुरु कर देता है. इस मजेदार वीडियो को देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा और आपको अपने बचपन के सुनहरे दिनों की याद आ जाएगी.

वायरल Anita Ram|
फव्वारे को देखकर अटखेलियां करने लगा हाथी, मस्ती में उछल-कूद कर लगा नहाने (Watch Viral Video)
फव्वारे के नीचे मस्ती करता हाथी (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: हाथियों के आपने अब तक कई मनमोहक वीडियो (Adorable Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर तो देखे ही होंगे. हाथियों (Elephants) के दिलचस्प वीडियो लोगों को काफी पसंद भी आते हैं. आपने अभी तक नन्हे हाथियों (Baby Elephants) के खेलते हुए, मस्ती करते हुए, कीचड़ में खेलते हुए कई वीडियो देखे होंगे. इसी कड़ी में एक हाथी (Elephant) का मनमोहक वीडियो तेजी से लोगों को आकर्षित कर रहा है. वीडियो में एक हाथी पानी के फव्वारे (Fountain) को देखकर इस कदर उत्साहित हो जाता है कि वो फव्वारे के नीचे जमकर अटखेलियां करने लगता है और उछल-कूद कर नहाना शुरु कर देता है. इस मजेदार वीडियो को देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा और आपको अपने बचपन के सुनहरे दिनों की याद आ जाएगी.

इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी (Indian Forest Service) सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है-बूढ़ा और बुद्धिमान होने से पहले आपको युवा और मूर्ख होना चाहिए. इस वीडियो को अब तक 13.5K व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ ही इसे अब तक 224 रीट्वीट और 1,894 लाइक्स मिले हैं. यह भी पढ़ें: खाने के लिए सही घास चुनने की कला सीखता दिखा नन्हा हाथी, Viral Video जीत लेगा आपका दिल

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी पानी के फव्वारे को देखकर काफी उत्साहित हो जाता है. फव्वारे के आस-पास हाथी मस्ती भरे अंदाज में अटखेलियां करता दिख रहा है. हाथी पानी के फव्वारे नीचे जाकर कभी उछल-कूद करता है और फिर कभी नहाने लगता है. हाथी फव्वारे के नीचे खेलने का भरपूर लुत्फ उठा रहा है और उसे ऐसा करते देख लोगों को अपने बचपन के दिनों की याद आ रही है.

img
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
img