Viral Video: बर्फबारी में अटखेलियां करता नजर आया छोटा भालू, उसकी मस्ती देख मुस्कुरा देंगे आप
भले ही आपने जानवरों को एकदम करीब से न देखा हो, लेकिन इंटरनेट पर उनके दिलचस्प और रोचक वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. इसी कड़ी में एक नन्हे भालू का बहुत ही मनमोहक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा भालू बर्फबारी के बीच जमकर मस्ती करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को Buitengebieden ने ट्विटर पर शेयर किया है.
Viral Video: कई एनिमल लवर्स (Animal Lovers) जानवरों (Animals) को बेहद करीब से देखने के लिए जंगल सफारी पर जाना पसंद करते हैं, जबकि कई लोग चाहकर भी जानवरों को नजदीक से नहीं देख पाते हैं, लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में कुछ भी नामुमकिन नहीं है. भले ही आपने जानवरों को एकदम करीब से न देखा हो, लेकिन इंटरनेट पर उनके दिलचस्प और रोचक वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. इसी कड़ी में एक नन्हे भालू (Baby Bear) का बहुत ही मनमोहक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा भालू बर्फबारी (Snowfall) के बीच जमकर मस्ती करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को Buitengebieden ने ट्विटर पर शेयर किया है.
इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- भालू का शावक बर्फ के टुकड़े पकड़ रहा है. शेयर किए जाने के महज कुछ ही घंटे बाद यह वीडियो वायरल हो गया, जिसे अब तक 236K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 2,985 लोगों ने रीट्वीट और 18.7K लोगों ने लाइक किया है. इस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- यह सबसे शानदार नजारों में से एक है, मुझे इस छोटे भालू से प्यार हो गया. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- सच में ऐसे नजारे किसी को भी खुश कर देते हैं. यह भी पढ़ें: Bear Cubs Viral Video: नन्हे भालूओं की पूल पार्टी का वीडियो हुआ वायरल, जो आपको दिला देगा आपके मस्ती भरे दिनों की याद
देखें वीडियो-
करीब 20 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भालू और उसका बच्चा खुली पार्किंग की जगह से गुजर रहे हैं. मां भालू आगे-आगे चल रही है, जबकि नन्हा भालू अपनी मां के पीछे-पीछे चल रहा है. बर्फबारी को देखकर छोटा भालू वहीं रुक जाता है और बर्फबारी का मजा लेने लगता है. वो बर्फबारी के बीच अटखेलियां करते हुए जमकर खेलता है और बर्फ के टुकड़े को अपनी बाहें फैलाकर पकड़ने की कोशिश करता है. यह मनमोहक वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.