Viral Video: जादू-टोने और तंत्र-मंत्र जैसे अंधविश्वास से जुड़ी गतिविधियों को कानूनी तौर पर अपराध माना जाता है, बावजूद इसके लोग पाखंडी बाबाओं (Baba) के चक्कर में फंस ही जाते हैं. विज्ञान (Science) के इस आधुनिक दौर में ऐसे कई लोग हैं जो ठीक होने के लिए दवाइयों की जगह बाबाओं की मदद लेना ज्यादा जरूरी समझते हैं. रूढ़िवादी और संकुचित मानसिकता के चलते कई लोग किसी रोग से ग्रसित होने के बाद पाखंडी और ढोंगी बाबाओं के दर पर मत्था टेकने के लिए पहुंच जाते हैं और तंत्र-मंत्र जैसे अंधविश्वास पर आंख बंद करके विश्वास करते हैं. इसी कड़ी में खिलौने वाली बंदूक (Toy Gun) से महिला के भूत को भगाते बाबा का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर यकीनन आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
इस वीडियो को बीजेपी नेता वसीम आर खान ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- भूत भगाने का नायाब तरीका. इस तरह के पाखंडी बाबाओं को सख्त कानून बनाकर सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए जो भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर पैसे ऐंठते हैं. यह भी पढ़ें: Real Ghost Caught on Camera? कैमरे में कैद हुआ भूत! सीसीटीवी में कैद हुई रहस्यमयी आकृति, वीडियो देख पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
देखें वीडियो-
भूत भगाने का नायाब तरीक़ा!
इस तरह के पाखंडी बाबाओं को सख़्त क़ानून बनाकर सख़्त से सख़्त सज़ा देनी चाहिए जो भोले भाले लोगों को अपने जाल में फँसा कर पैसे ऐंठते हैं। pic.twitter.com/kVAxahrZAp
— Wasim R Khan (@wasimkhan0730) January 2, 2023
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ढोंगी बाबा के सामने एक बीमार महिला बैठी है, जो लगातार खांस रही है. कहा जा रहा है कि महिला भूत बाधा से ग्रसित है और यह बाबा खिलौने वाली बंदूक से फायर करते हुए महिला के अंदर से भूत को भगाने की कोशिश करता नजर आ रहा है. प्लास्टिक की बंदूक से महिला के अंदर के भूत को मारते इस बाबा के वीडियो को देख यूजर्स अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं.