देश की नई सोशल मीडिया सनसनी IAS ऑफिसर बी चंद्रकला फेसबुक पर कमाल की लोकप्रियता हासिल कर रही हैं. IAS आफिसर की फैंस फॉलोइंग कि बात करें तो वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मात भी देती नजर आ रही हैं. हम आपको बता दें की बी चंद्रकला के फेसबुक पर उनके 85 लाख फॉलोवर्स है. इस IAS आफिसर के एक गुड मोर्निंग या अपनी तस्वीर की महज डीपी लगाने पर दो से ढाई लाख के करीब लाइक्स मिलते हैं. वहीं लगभग पन्द्रह से बीस हजार तक कमेंट मिलते हैं.
कौन हैं IAS चंद्रकला-
बी चंद्रकला तेलंगाना के करीमनगर जिले की रहने वाली हैं, और 2008 की यूपी काडर आईएएस हैं. बुलंदशहर में डीएम रहते चंद्रकला का 2014 में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसने उन्हें सोशल मीडिया की सनसनी बना दिया. उस वीडियो में वह सड़क की खराब गुणवत्ता पर ठेकेदार और इंजीनियर को सरेआम फटकार लगा रहीं थीं. इस वीडियो में उनको बार-बार यह कहते हुए देखा जा रहा है कि भ्रष्टाचार करते शर्म नहीं आती. बी चंद्रकला ने नगरपालिका के विकास कार्यों की जांच के दौरान पाया था कि घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है. इसके बाद उन्होंने ऐसे तेवर में मातहतों को फटकार लगाई कि उसका वीडियो वायरल हो गया था. लोगों ने 'डीएम हो तो ऐसा'-कहकर खूब यह वीडियो शेयर किया था. इसके बाद चंद्रकला के सोशल मीडिया फॉलोवर्स की तादाद बढ़ती गई. यह भी पढ़ें- पंजाब : महिला IAS अफसर को कांग्रेस का मंत्री भेजता था अश्लील मैसेज, छिन सकती है कुर्सी
शादी के बाद बनीं आईएएस-
हम आपको बता दें कि IAS बनने से पहले ही इनकी शादी हो चुकी थी. मगर उन्होंने हार नहीं मानी. शादी के बाद डिस्टेंस लर्निंग से उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई की. इसके बाद संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल की. उन्हें उत्तर-प्रदेश का काडर मिला. बी चंद्रकला ट्विटर पर भी काफी सक्रिय हैं. शोहरत ही नहीं कई बार बी चंद्रकला विवादों की वजह से भी चर्चा में रहीं हैं.