Fact Check: अयोध्या की महिला खुशबू पाठक का दावा, 'उसके 23 साल में 24 बच्चे हुए'; यहां जानें असली सच्चाई

सोशल मीडिया में अयोध्या की एक महिला खुशबू पाठक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने यह दावा किया है कि उसके 23 साल में 24 बच्चे हुए हैं. उसने बताया कि बच्चों की उम्र दो साल से लेकर 18 साल के बीच है. उसके 'बच्चों' में सिंगल और जुड़वां दोनों शामिल हैं.

Photo- X

Fact Check: सोशल मीडिया में अयोध्या की एक महिला खुशबू पाठक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने यह दावा किया है कि उसके 23 साल में 24 बच्चे हुए हैं. उसने बताया कि बच्चों की उम्र दो साल से लेकर 18 साल के बीच है. उसके 'बच्चों' में सिंगल और जुड़वां दोनों शामिल हैं. इस दावे ने यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया यूजर्स का काफी ध्यान खींचा. हालांकि, जांच के बाद सच्चाई कुछ और ही निकली. News18.com के अनुसार, महिला के सिर्फ दो बच्चे हैं।.बाकी 22 'बच्चे' जिसका उसने ज़िक्र किया, दरअसल उसके द्वारा लगाए गए पौधे थे, जिन्हें वह प्रतीकात्मक रूप से अपने बच्चे मानती थी.

आगे की जांच से पता चला कि पाठक के राशन कार्ड में केवल दो बच्चों का नाम दर्ज है, जो निष्कर्षों की पुष्टि करता है. ऐसे में यह स्पष्ट होता है कि वायरल हो रहा वीडियो पूरी तरह से भ्रामक है.

ये भी पढें: Fact Check: क्या हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में ‘बिजली महादेव मंदिर’ पर आकाशीय बिजली गिर गई? यहां जानें वायरल वीडियो की असली सच्चाई- VIDEO

अयोध्या की महिला का दावा, ''उसके 23 साल में 24 बच्चे हुए''

दरअसल, एक्स यूजर @Swati_Priya__ने एक पोस्ट में दावा किया था कि खुशबू पाठक, जिन्हें 'मां' का एक अलग ही रूप दिया जाता है, ने अपने जीवन को 24 बच्चों की परवरिश में समर्पित कर दिया है. यह कहानी किसी भी साधारण मां की नहीं है, बल्कि एक असाधारण महिला की है, जो बच्चों के लिए एक आश्रय, एक घर, और एक परिवार बनकर उभरी हैं. इसी तरह दूसरे एक्स यूजर @RamendraGrs ने लिखा कि खुशबू पाठक उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं और उन्होंने अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा उन बच्चों की देखभाल में समर्पित किया है, जिनके पास न तो माता-पिता का सहारा था और न ही कोई परिवार. 24 बच्चों की माँ के रूप में जानी जाने वाली खुशबू ने इन अनाथ और परित्यक्त बच्चों को न केवल अपनाया, बल्कि उन्हें एक सुरक्षित और प्यार भरा माहौल भी प्रदान किया. एक अन्य एक्स यूजर @Shamsherpnghal1 ने लिखा कि हिन्दू शेरनी वो महिला खुशबू पाठक है, जिन्होंने 24 बच्चों को जन्म देकर इस धरती मां का कर्ज चुका दिया है. इस मां को हृदय से प्रणाम, जिन्होंने बहुत ही बहादुरी का काम किया है. अब हमको भी इसी तरह से देश के लिए हर किसी को कुछ ना कुछ करना ही होगा.

 

Share Now

\