केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सदन में जम्मू कश्मीर से धारा धारा 370 हटाने का प्रस्ताव पेश किया है. अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 के कई खंड लागू नहीं होंगे. अमित शाह ने राज्य पुनर्गठन विधेयक को पेश किया है. जिसके तहत जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग और लद्दाख को बिना विधानसभा केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया है. जिसके बाद पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई है. ये एक ऐतिहासिक फैसला है. इस फैसले के बाद पटना, लखनऊ और देश के कई कोने में बैंड बाजे बजाए जा रहे हैं और पटाखे फोड़े जा रहे हैं. इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. घाटी में अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन ट्विटर पर लोग सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इस फैसले से बहुत खुश हैं. कुछ लोग नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के निर्देशन की प्रशंसा कर रहे हैं. ट्विटर पर #370Gaya टॉपिक बहुत ही तेजी से ट्रेंड कर रहा है.
धारा 370 हटाया जाना बहुत बड़ा मुद्दा बन चुका है. काफी दिनों से राज्य में अनिश्चितता की स्थिति बनी हुई थी, जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने पर मिली जुली हुई प्रतिक्रियाएं थीं. जबकि घाटी के लोग इस प्रस्ताव जे खिलाफ थे. जब अमित शाह ने ये ऐतिहासिक घोषणा की तो पूरे ट्विटर पर जश्न का माहौल छा गया. भारत की इस जीत पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं #370gaya की कुछ प्रतिक्रियाएं.
अमित शाह के लिए लोगों का मैसेज:
Everybody To Amit Shah Right Now #370gaya #KashmirParFinalFight#KashmirHamaraHai pic.twitter.com/EoQ9DuM4u0
— Pathey 🤯 (@paa_they) August 5, 2019
Every Indian to Amit shah #370gaya pic.twitter.com/y5kPVazStj
— dar k aage 🇮🇳 (@jiit_shah) August 5, 2019
विद्यार्थियों की प्रतिक्रियाएं:
Good luck to whoever is going to give upsc mains exams #370gaya pic.twitter.com/QwS3Cy7XhO
— Sim (@BTSionysus) August 5, 2019
राष्ट्रवादियों की प्रतिक्रियाएं:
every nationalist rn#370gaya #KashmirParFinalFight pic.twitter.com/dgAZRICqz4
— Arun LoL (@dhaikilokatweet) August 5, 2019
कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद महबूबा मुफ़्ती ने ट्वीट किया कि, ‘भाजपा के नेता होने के बाद भी वाजपेयी जी को हमेशा कश्मीरियों के प्रति सहानूभूति रही. उन्होंने कश्मीरियों का प्यार और विश्वास जीता. आज सबसे ज्यादा उनकी कमी महसूस हो रही है.
Hope those who accused us of rumour mongering realise that our fears weren’t misplaced. Leaders under house arrest, broadband services suspended & section 144 enforced isn’t normal by any standard.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) August 4, 2019
इसके जवाब में ट्विटर पर कुछ मजाकिया मीम्स भी तेजी से वायरल हो रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं.
Dear Mehbooba Mufti don't you worry,
'70 saal ka andhera chantega, One country one constitution ka Suraj niklega' pic.twitter.com/JyLcvdmHvF
— Satyam Singh (@MyFreakyTweets) August 4, 2019
एक यूजर ने लिखा कल मोदी की जगह योगी होंगे तो मोदी को मिस करेंगी:
Aj Modi hai Vajpayee miss kar rahe ho
Kal yogi hoga tab Modi ko miss karogi😂
— RiseOfBurnol (@RiseofBurnol) August 4, 2019
कश्मीर मुद्दे पर जबरदस्त शेर:
मत डराओ कश्मीर में, इतना कोहराम थोड़ी है..
कितने कच्छे बदलेंगें हम, दस्त का इतना इंतज़ाम थोड़ी है..#आहत_इन्दौरी
— निशा शर्मा⭕ (@Nisha6967) August 4, 2019
एक यूजर ने लिखा वाजपेयी जी आपके लिए मैसेज छोड़ गए हैं:
Vajpayee ji left a message for you!https://t.co/zbhDtsSJox
— Darshan Pathak (@darshanpathak) August 4, 2019
एक यूजर ने तो महबूबा मुफ़्ती को लाहौर छोड़ आने की बात कह दी:
— darshan tejani (@darshantejani6) August 4, 2019
हर जगह लोग फैसले से खुश हैं और सरकार के इस कदम की प्रशंसा कर रहे हैं. अनुच्छेद 370 ने जम्मू और कश्मीर राज्यों को एक विशेष दर्जा दिया था लेकिन अब यह राज्य अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित हो गया है. जम्मू और कश्मीर सरकार राज्य में किसी भी कानून को लागू करने की अनुमति देती है. अनुच्छेद 17 अक्टूबर, 1949 को भारत के संविधान में शामिल किया गया था.
बता दें कि वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर #KashmirParFinalFight ट्रेंड हो रहा है. इस हैशटैग के साथ कई लोग मीम्स शेयर कर रहे हैं. जबकि कुछ सरकार के इस फैसले पर सवाल भी उठा रहे हैं.